एप डाउनलोड करें

मध्यप्रदेश मौसम का पूर्वानुमान : 12 जिलों में तेज आंधी बारिश होगी, मौसम विभाग ने अलर्ट बदला

इंदौर Published by: Paliwalwani Updated Sun, 09 Apr 2023 01:01 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर :

भारत मौसम विज्ञान विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए बताया कि मध्य प्रदेश के 12 जिलों में तेज आंधी और बारिश होगी। इस बात की पूरी संभावना है कि मौसम बहुत खराब हो जाएगा और इसके कारण जनजीवन प्रभावित हो सकता है। वैज्ञानिकों के इस पूर्वानुमान के बाद मौसम विभाग में अपना अलर्ट बदल दिया.

मध्यप्रदेश मौसम का पूर्वानुमान

मौसम केंद्र भोपाल से संबंधित विशेषज्ञों के अनुसार दिनांक 10 अप्रैल तक मध्य प्रदेश के कुछ इलाकों का मौसम खराब रहेगा। इसके बाद भी विश्वास पूर्वक नहीं कहा जा सकता कि सब कुछ सामान्य हो जाएगा। मौसम विभाग के अनुसार भोपाल, विदिशा, रायसेन, राजगढ़, सीहोर, नर्मदा पुरम, हरदा, बैतूल, छिंदवाड़ा, बालाघाट, बुरहानपुर एवं खंडवा में कुछ स्थानों पर बहुत तेज आंधी के साथ बारिश हो सकती है। ज्यादातर इलाकों में आकाशीय बिजली की चमक दिखाई देगी और कुछ इलाकों में वज्रपात हो सकता है। 

मध्यप्रदेश में बेमौसम बारिश का कारण

मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि, राजस्थान के आसमान में एक चक्रवात के कारण मध्य प्रदेश के मध्य आसमान से लेकर दक्षिण भारत में तमिलनाडु तक एक विशाल काले नाग की तरह ट्रफ लाइन बन गई है। जिसे समुद्र से पानी मिल रहा है। यह लाइन कर्नाटक राज्य के अलावा महाराष्ट्र के विदर्भ और मराठवाड़ा के आसमान से होकर गुजर रही है। समुद्र से पानी मिलने के कारण तमिलनाडु से लेकर मध्यप्रदेश तक बारिश हो रही है।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next