एप डाउनलोड करें

मध्यप्रदेश 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षा जून तक टली, 1 से 8वीं के छात्रों को जनरल प्रमोशन

इंदौर Published by: Paliwalwani Updated Mon, 12 Apr 2021 04:44 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

भोपाल । मध्य प्रदेश में बढ़ते कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं को जून तक टाला जा सकता है। मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की तरफ से 10वीं की परीक्षाएं 30 अप्रैल से, जबकि 12वीं की परीक्षाएं एक मई से आयोजित की जानी थीं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा कि जिस तरह से प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है, उसे देखते हुए परीक्षाएं अभी करा पाना असंभव है। 

स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा कि प्रदेश में इस समय कोरोना कर्फ्यू भी लगाया गया है। ऐसे में छात्रों की जिंदगी को खतरे में नहीं डाला जा सकता है। उन्होंने कहा कि परीक्षाओं को लेकर जल्द ही आदेश जारी किया जाएगा। हालांकि 17 अप्रैल से होने वाली प्रैक्टिकल की परीक्षाओं को स्थगित नहीं किया गया है। छात्र प्रैक्टिकल परीक्षाएं अपनी सुविधा के अनुसार 15 मई तक दे सकेंगे। 

1 से 8वीं के छात्रों को दिया जाएगा जनरल प्रमोशन

मध्य प्रदेश में बढ़ते कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से इस बार कक्षा पहली से लेकर 8वीं तक छात्रों को प्रोजेक्ट वर्क के आधार पर जनरल प्रमोशन दिया जाएगा। इस संबंध में स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा आदेश पहले ही जारी किया जा चुका है। साथ ही 8वीं तक की स्कूलों को 15 जून तक बंद करने का फैसला लिया गया है।

घर से एग्जाम दे सकेंगे 9वीं और 11वीं के छात्र

मध्य प्रदेश बोर्ड 9वीं और 11वीं के छात्र घर बैठकर परीक्षा दे सकेंगे। इसके लिए उन्हें उत्तर पुस्तिका मेल के जरिए भेजी जाएगी। जिसका प्रिंट निकाल कर लिखने के बाद वे नजदीकी सेंटर पर जमा कर सकेंगे। 

नवाेदय को छोड़कर प्रदेश के सभी सरकारी हॉस्टल बंद किए जाएंगे

मंत्री परमार ने बताया कि प्रदेश के सभी शासकीय हॉस्टल आगामी आदेश तक बंद करने का फैसला लिया है। इसके आदेश जल्द ही विभाग द्वारा जारी किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि नवोदय स्कूल के हॉस्टल इसमें शामिल नहीं है। इन हॉस्टलों के लिए केंद्र सरकार फैसला करेगी।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next