एप डाउनलोड करें

सितारा होटल में पत्‍नी से अप्राकृतिक कृत्य कर अश्लील फिल्में बनाई : पति सहित पांच जनों प्रकरण दर्ज

इंदौर Published by: Paliwalwani Updated Sun, 02 Oct 2022 01:10 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर : पुलिस ने इस मामले में अब एक नामी कंपनी के इंजीनियर पति सहित पांच लोगों पर प्रकरण दर्ज कर लिया हैं. आरोप है कि वाट्सएफ पर भी अश्‍लील फोटो और वीडियो मांगता था आरोपित पति का मामला उजागार हुआ. इंदौर में हाईप्रोफाइल परिवारों के मध्य की लड़ाई थाने पहुंच चुकी है. 

32 वर्षीय कंपनी सेक्रेटरी पत्‍नी ने इंजीनियर पति पर कुकर्म, मारपीट, ब्लैकमेलिंग और दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज करवाया हैं. महिला का आरोप है कि पति ने उसके साथ अप्राकृतिक कृत्य किया. इसके बाद दुबई (अबूधाबी) ले गया और अश्लील फिल्में दिखा कर डांस करवाया.

पुलिस के मुताबिक पीड़िता की 20 दिसंबर 2018 को ही चिनअप्पा गार्डन बेनसन टाउन बैंगलुरु निवासी इंजीनियर से शादी हुई थी. पति दुबई (अबूधाबी) की बड़ी आइटी कंपनी में इंजीनियर हैं. 23 दिसंबर 2018 को पति-पति हनीमून के लिए सिंगापुर चले गए. उसकी हरकतों के लिए महिला ने उसे समझाने की कोशिश की तो आरोपित उससे बोलता था कि विदेशों में ऐसे ही होता हैं. वह दूसरी औरतों के साथ रहने की धमकी देता था.

आरोप है कि आरोपित इसके बाद पत्‍नी को अबूधाबी ले गया और एक फ्लैट में किराये से रहने लगे. उसने 18 जनवरी को शराब के नशे में खूब मारपीट की. महिला को अश्लील गानों पर नाचने पर मजबूर किया. उसकी बेल्ट से पिटाई की.

दोनों बहुमंजिला इमारत की आठवीं मंजिल पर किराये रहते थे. पति ने महिला से कहा कि इस इमारत में रहने वाली महिलाओं से दोस्ती करे.

इसके बाद आरोपित ने महिला को अकेले ही अबूधाबी से भारत भेज दिया. इसके बाद वह लेने ही नहीं आया. महिला ने कईं बार काल, मैसेज और ई-मेल भेजे, लेकिन पति ने उसे ले जाने से इंकार कर दिया. उसने बीच-बीच में काल कर वाट्सएप पर अश्लील फोटो और वीडियो की मांग की. उसे धमकाया कि थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई तो उसके सारे वीडियो लीक कर देगा.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next