एप डाउनलोड करें

पुलिसवाला पत्रिका का नवीनतम अंक की लुणावत जी ने की मुक्तकंठ से प्रशंसा

इंदौर Published by: sunil paliwal-Anil paliwal Updated Tue, 23 Aug 2022 11:04 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर : देश में अपनी विशिष्ट पहचान बना चुकी लोकप्रिय पत्रिका पुलिसवाला का 15 अगस्त 2022 अंक मध्य-प्रदेश स्टेट ब्यूरों अनिल भंडारी और सांध्य दैनिक 6pm के पत्रकार कृष्णा राठौर द्वारा इंदौर सांध्य दैनिक 6pm के प्रधान संपादक एंव इंदौर IDCA के अध्यक्ष संजय लुणावत जी को भेंट किया गया. 

पत्रिका के विषय में पुलिसवाला पत्रिका के अनिल भंडारी ने लुणावत जी को विस्तार से जानकारी दी और बताया कि पुलिस कर्मियों के हितार्थ पुलिसवाला पत्रिका अब एक आंदोलन का रूप ले चुका है और इसका श्रेय हमारे पाठकों को जाता है. जिन्होंने इसे सराहा है, लोकप्रिय बनाया है. लुणावत जी ने पत्रिका का अवलोकन करते हुए पत्रिका की काफी प्रशंसा की और पुलिसवाला पत्रिका के उज्जवल भविष्य की कामना की . उल्लेखनीय है कि लुणावत जी पत्रकारिता जगत की जानी मानी हस्ती तो है ही साथ ही इसी लोकप्रियता के चलते इन्हे आईडीसीए का अध्यक्ष मनोनित किये जाने पर पुलिसवाला पत्रिका परिवार इनके नवीन मनोनयन पर उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हैं.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next