इंदौर :
अभियान के शुरुआत के मौके पर इंदौर प्रेस क्लब अध्यक्ष अरविंद तिवारी ने जल एवं तालाब संरक्षण समिति के प्रयासों की तारीफ की और कहा कि माटी के गणेश के सृजन से लेकर विसर्जन से नदियों को प्रदूषण से बचाने में मदद मिलेगी। समिति की सचिव और कार्यशाली की संयोजक मेघा बर्वे ने बताया कि 2014 से प्रतिवर्ष माटी के गणेश बनाने का नि:शुल्क प्रशिक्षण दे रहे हैं, इसमें हर उम्र के लोग शामिल हो रहे हैं। स्कूल-कॉलेजों, रहवासी संघों के साथ यह अभियान चलता आ रहा है।
हर वर्ष करीब 36 इस तरह की कार्यशाला आयोजित की जा रही है। आज प्रेस क्लब में आयोजित कार्यशाला में बिंदु मेहता प्रशिक्षण दे रही हैं। इस मौके पर समिति से जुड़े नेताजी मोहिते, संजीव राजवाड़े सहित समिति के अनेक सदस्य, कई लेखक-लेखिकाएं और मीडिया के साथी मौजूद रहे।