इंदौर :
दिल्ली से आए संगीतज्ञ नरेश पुनिया और उनकी टीम के कलाकारों ने भी सुर और स्वर का ऐसा जादू बिखेरा कि हर कोई मंत्र मुग्ध बना रहा। श्याम भक्त श्रीमती पुष्पा मित्तल के सानिध्य में श्याम बाबा के नूतन श्रृंगार को आज भी हजारों भक्तों ने एकटक निहारा और पूरे श्रद्धा भाव के साथ श्याम बाबा की अखंड ज्योत के दर्शन किए।
श्याम मित्र मंडल के 28वें वार्षिकोत्सव में पहली बार इस दो दिवसीय अ.भा. श्याम महोत्सव का आयोजन किया गया था। समापन दिवस की बेला में सर्वप्रथम श्याम मित्र मंडल के संस्थापक ब्रह्मलीन जगदीश अग्रवाल (मोरनी) की स्मृति में बाबा को 101 निशान समर्पित किए गए। श्याम भक्त पुष्पा मित्तल के साथ गोविंद अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, राजेश सिंघल, मुकेश सिंघल एवं अन्य स्नेहीजनों ने बाबा की अखंड ज्योत का पूजन कर इस सुहानी शाम का शुभारंभ किया।
सबसे पहले कोलकाता से आए राज पारीख ने ‘खाटू का तोरण द्वार’…., ‘खाटू में सिर झुका लेना’…., ‘कन्हैया एक बार तो आ जा, आ जा’…., ‘बिन बोले जब मिलता है’…., ‘मेरे बाबा का सिक्का’…. जैसे भजनों से समूचे पांडाल को थिरकाए रखा। दूसरे दौर में राजस्थानी भजन गायक विवेक शर्मा ने भी अपने भजनों से आधी रात तक श्रोताओं को बांधें रखा। विवेक शर्मा ने ‘जिंदगी से हर मुसीबत श्याम टालेगा’…., ‘श्याम तेरा ही सहारा’…., ‘यो कीर्तन को है दरबार’…., ‘श्याम नाम रस पी ले रे मनवा’…. जैसे अनेक भजनों से महोत्सव में आए भक्तों को खूब थिरकाया। दिल्ली के संगीतज्ञ नरेश पुनिया और उनकी टीम ने अपने वाद्य यंत्रों का ऐसा जादू बिखेरा कि दूर-दूर से आए श्याम भक्त भी उनके दीवाने बन गए। मध्य रात्रि तक चले इस भक्ति भाव से भरपूर जलसे में मालवांचल के अलावा दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान सहित अनेक राज्यों के श्याम भक्त भी मौजूद रहे।
कार्यक्रम में सांसद शंकर लालवानी, पूर्व महापौर मालिनी गौड़, विधायक रमेश मेंदोला, आकाश विजयवर्गीय, महेन्द्र हार्डिया, पूर्व मंत्री जीतू पटवारी, पूर्व विधायक अश्विन जोशी, पार्षद मृदुल अग्रवाल, वरिष्ठ समाजसेवी टीकमचंद गर्ग, विष्णु बिंदल, अग्रवाल समाज केन्द्रीय समिति के अध्यक्ष राजेश बंसल, महामंत्री पवन सिंघल, संजय बांकड़ा, ओमप्रकाश बंसल, गणेश गोयल, पी.डी. अग्रवाल, गोविंद सिंघल सहित बड़ी संख्या में अनेक विशिष्टजन उपस्थित थे। अंत में आभार माना गोविंद अग्रवाल ने। श्याम बाबा की आरती के साथ समापन हुआ।