एप डाउनलोड करें

संस्था सृजन का पतंगोत्सव में भाग लेगी 12 जिलों के पतंगबाज : समाजिक सरोकार का संदेश देती पंतगे

इंदौर Published by: Sunil Paliwal-Anil Bagora Updated Wed, 20 Jan 2021 02:54 AM
विज्ञापन
संस्था सृजन का पतंगोत्सव में भाग लेगी 12 जिलों के पतंगबाज : समाजिक सरोकार का संदेश देती पंतगे
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर । गणतंत्र दिवस पर तीन रंगों वाली समाजिक सरोकार का संदेश देने वाली सैकड़ों पतंगे आसमान में उंडेगी। मौका होगा 26 जनवरी 2021 पर संस्था सृजन द्वारा बीएसएफ ग्राउंड एयरपोर्ट पर आयोजित पतंगोत्सव का। इसमें 12 जिलों के पतंगबाज भाग लेंगे। श्रेष्ठ पतंगबाजों को प्रथम, द्वितीय और तृतीय के साथ प्रोत्साहन पुरुस्कार भी दिया जाएगा। उत्सव सुबह 11 से शाम 5 बजे तक होगा। संस्था के अध्यक्ष कमलेश खंडेलवाल ने पालीवाल वाणी को बताया कि पतंगबाजी की प्रतियोगिता में इंदौर, देवास, धार, उज्जैन, महू, राउ, देवास सहित 12 जिलों के पतंगबाज आएंगे। महोत्सव का आयोजन पिछले 17 साल से किया जा रहा है। इस अवसर पर झंडा वंदन भी होगी। साथ ही देश भक्ति के गीत भी गाए जाएंगे। क्षेत्र के लोग सह परिवार उत्सव में भाग लेंगे। उत्सव की शुरुआत शहर के प्रमुख साधु-संतो, समाजसेवियों और राजनैतिक संगठनों के प्रमुखों की मौजूदगी में होगी। महिला संयोजक तनुजा खंडेलवाल, दिनेश खंडेलवाल ने आगे बताया कि आयोजन के संचालन के लिए 400 सदस्यों की 200 समितियां बनाई गई है। उत्सव में दस हजार लोग भाग लेंगे।

● पालीवाल वाणी ब्यूरों-Sunil Paliwal-Anil Bagora...✍️

? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे :  https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next