एप डाउनलोड करें

Jain wani : नतमस्तक आचार्य श्री सुनील सागर जी के चरणो मे गुजरात के माननीय मुख्यमंत्री

इंदौर Published by: indoremeripehchan.in Updated Wed, 20 Aug 2025 02:33 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

राजेश जैन दद्दू 

इंदौर. परम पूज्य मुनि कुंजर आचार्य श्री आदिसागर अंकालीकर परंपरा के चतुर्थ पट्टाधीश आचार्य भगवंत १०८ श्री सुनीलसागर जी गुरुदेव अहमदाबाद में चातुर्मास रत आचार्य श्री के दर्शनार्थ गुजरात के माननीय मुख्यमंत्री श्रीमान भूपेद्र जी पटेल पधारे व आचार्य भगवंत को श्रीफल भेंटकर मंगलमय आशीर्वाद प्राप्त किया. 

धर्म समाज प्रचारक राजेश जैन दद्दू ने बताया कि  आज आचार्य भगवंत सुनीलसागर जी गुरुदेव को मुख्यमंत्री जी द्वारा `प्राकृत प्रभाकर’ उपाधि से अलंकृत किया. जय बोलियें प्राकृत प्रभाकर चतुर्थ पट्टाधीश आचार्य भगवंत १०८ श्री सुनीलसागर जी गुरुदेव की. इस अवसर पर चातुर्मास कमेटी द्वारा मुख्यमंत्री जी का भावभीना अभिनंदन किया गया.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next