एप डाउनलोड करें

Jain wani : दीक्षा पूर्व दीक्षार्थी बहनों की गोद भराई की रस्म उत्साह के साथ संपन्न

इंदौर Published by: Jain wani Updated Fri, 17 Oct 2025 11:53 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

राजेश जैन दद्दू 

इंदौर. 

बाल ब्रह्मचारिणी रुबी दीदी एवं सरस्वती दीदी के इंदौर नगर आगमन पर तीर्थ स्वरूप आदिनाथ जिनालय छत्रपति नगर में अग्रसेन नगर गोरव नगर महावीर बाग एवं छत्रपति नगर दिगंबर जैन समाज द्वारा दिक्षार्थी  बहनों की गोद भराई की रश्म बड़े ही भक्ति भाव से सम्पन्न हुई।

सर्वप्रथम गोद भराई का सोभागय ट्रस्ट अध्यक्ष परिवार साधना भुपेंद्र जैन महिला परिषद् की चेअर पर्सन मुक्ता राजेश जैन दद्दू मनोरमा धनकुमार अजमेरा रजनी मीना जैन सोनाली मनीषा जैन एवं पद्मजा समता जैन एवं समाज जन ने बड़े ही उत्साह एवं उमंग के साथ गोंद भराई की। इस अवसर पर अरविंद सोधीया रमेश चंद जैन निलेश जैन राकेश नायक आदि समाज जन उपस्थित हुए ।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next