एप डाउनलोड करें

Jain wani : अश्विन रुचि कासलीवाल परिवार को अपने मुख से उन्हें अदभुत भेट, अश्विन जी पर दुख कातर

इंदौर Published by: paliwalwani Updated Wed, 08 Oct 2025 02:07 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

राजेश जैन दद्दू 

इंदौर, उज्जैन.

आज का दिन बड़ा ही सौभाग्य का दिवस हे, दिगंबर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अश्विन रुचि कासलीवाल परिवार को उज्जैन नगर में चातुर्मास रत श्रंमण संस्कृति के महामहिम आचार्य श्री विशुद्ध सागर जी महाराज के परम शिष्य 108 मुनि प्रसन्न मन श्री प्रणूत सागर जी महाराज ने आज अपने 12 वे दीक्षा दिवस पर अपनी मंगलमय देशना में समाज गोरव अश्विन रुचि कासलीवाल परिवार को अपने मुख से उन्हें अदभुत भेट दी और उन्हें अपना धर्म माता पिता स्वीकार किया. फेडरेशन के राष्ट्रीय मिडिया प्रभारी राजेश जैन दद्दू ने बताया कि इस अवसर पर अश्विन रुचि कासलीवाल परिवार ने अपनी स्वर्गीय मातु श्री उषा जी कासलीवाल की पुण्य स्मृति में महाराज श्री की प्रेरणा और आशीर्वाद से उज्जैन नगर में समाज के असाहय समाज जन के लिए एक बड़ा वृद्धाश्रम बनाने हेतु जमीन दी अपितु अपने कमाएं स्वार्जित धन से भवन बनाने की भी घोषणा की, जो उज्जैन समाज के लिए बहुत बड़ी सोगाद हे. 

इस अनुकरणीय समाज सेवा के लिए फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोहर झांझरी, महावीर ट्रस्ट के अध्यक्ष अमित कासलीवाल राकेश विनायका, हंसमुख गांधी, टीके वेद, सुशील पांड्या, अनिल गंगवाल एवं फेडरेशन की राष्ट्रीय शिरोमणि संरक्षिका श्री पुष्पा कासलीवाल आदि पदाधिकारीयों अश्विन रुचि कासलीवाल परिवार को इस मानव सेवा के अनुकरणीय कार्य की अनेक अनेक शुभकामनाएं बंधाई दी, आप के इस ऐतिहासिक कार्य से दिगंबर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन भी गौरवान्वित हुआ.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next