एप डाउनलोड करें

जन्म-मृत्यु की घटना की जानकारी संबंधित निकायों को तुरंत देने के लिये निजी चिकित्सालयों को दिये निर्देश : कलेक्टर

इंदौर Published by: Paliwalwani Updated Mon, 04 Apr 2022 09:21 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर : कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने सभी निजी चिकित्सालयों के प्रबंधकों और व्यवस्थापकों को पत्र लिखकर निर्देश दिये हैं कि वे अपने संस्थानों होने वाली सभी जन्म-मृत्यु की घटना की जानकारी संबंधित निकायों को तुरंत देवें। जन्म-मृत्यु की घटना की जानकारी तुरंत संबंधित निकायों को देने से जन्म-मृत्यु का प्रमाण-पत्र बनाने में आसानी होती है।

प्राय: यह देखा गया है कि निजी चिकित्सालयों द्वारा जन्म-मृत्यु की घटना की जानकारी देने में विलंब किया जा रहा है, जिससे की संबंधित परिजनों को जन्म-मृत्यु का प्रमाण-पत्र देने में भी विलंब होता है। विलंब होने से हितग्राहियों को परेशानी होती है और वे सीएम हेल्प लाइन सहित अन्य माध्यमों से शिकायतें कर रहे हैं। सीएम हेल्प लाइन में प्राप्त शिकायतों का निराकरण भी निजी चिकित्सालयों द्वारा समय पर दी जाने वाली जानकारी के आधार पर होता है। इसके मद्देनजर कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने सभी निजी चिकित्सालयों के प्रबंधकों और व्यवस्थापकों को पत्र लिखकर निर्देश दिये हैं कि वे अपने संस्थानों होने वाली सभी जन्म-मृत्यु की घटना की जानकारी संबंधित निकायों को तुरंत देवें।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next