एप डाउनलोड करें

इंदौर के ख्यातनाम उपन्यासकार शरद पगारे हिंदी के शीर्ष साहित्यकारों की सूची में 36वें नम्बर पर

इंदौर Published by: Paliwalwani Updated Fri, 23 Jul 2021 04:08 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

जयपुर। यहां से प्रसारित वर्तमान में हिंदी के शीर्ष 100 सहित्यकारों की सूची में इंदौर के श्री शरद पगारे को 36वें नम्बर पर रखा गया है।उल्लेखनीय है गत वर्ष वे 48वें कर्म पर थे।श्री शरद पगारे पिछले 60 वर्षों सतत लेखन कर रहे हैं और उनके अब तक 8 उपन्यास और 10 कथा संग्रह प्रकाशित हो चुके हैं।श्री शरद पगारे को हाल ही में देश मे ज्ञानपीठ के बाद सबसे प्रतिष्ठित साहित्यिक पुरस्कार के के बिड़ला फाउंडेशन के 'व्यास सम्मान' से विभूषित किया गया है जिसकी पुरस्कार राशि चार लाख रुपए है।व्यास सम्मान से विभूषित होने वाले म.प्र. के श्री पगारे पहले साहित्यकार हैं।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next