एप डाउनलोड करें

indoremeripehchan : नशे के विरुद्ध नुक्कड़ नाटक : जूनी इंदौर थाना और जेन्युन नशा मुक्ति केंद्र का आयोजन

इंदौर Published by: अनिल पुरोहित Updated Fri, 25 Jul 2025 10:17 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

अनिल पुरोहित

इंदौर. जूनी इंदौर थाने के पास नशे के खिलाफ जागरूकता को लेकर जेन्युन नशा मुक्ति केंद्र भंवरकुआ द्वारा नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया.

केंद्र के परमजीत सिंह मैकेन और थाना प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में नशे के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है. नशे के विरुद्ध आम लोगों में जागरूकता लाने के लिए आम लोगों के बीच नाटक की मंचन कर नशे के बुरे प्रभाव और किस प्रकार नशे से मुक्ति हो यही प्रदर्शित किया गया.

इससे पूर्व थाना प्रभारी अनिल कुमार ने क्षेत्र के लोगों को आमंत्रित कर इस अभियान से जुड़ने की अभिनव पहल की और नशे के विरुद्ध हस्ताक्षर अभियान भी चलाया. इस अवसर पर जूनी इंदौर थाने के स्टाफ के अलावा जेन्युन नशा मुक्ति केंद्र के इंचार्ज प्रशांत मिश्रा, काउंसलर अनिकेत धामोनी, डॉक्टर राहुल विश्वास और राहुल राठौर भी प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

indoremeripehchan.in

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next