इंदौर । इंदौर निगम आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल ने बताया कि कल दिनांक 11 जून 2021 को आठ स्थानों पर वैक्सीनेशन का काम होगा जिसमें से 6 स्थान पर कोवैक्सीन का सेकंड डोज 45 प्लस वालों को लगेगा। यह स्थान है नगर निगम मुख्यालय, शारदा कन्या स्कूल राजेंद्र नगर, पीसी सेठी हॉस्पिटल लाइब्रेरी ,अंबेडकर गार्डन नियर मांगीलाल चुरिया हॉस्पिटल, अरण्य स्कीम नंबर 78 में एवं हुकुमचंद हॉस्पिटल पर लगेगा तथा दो स्थानों पर 45 प्लस को पहला और दूसरा डोज कोविशिल्ड का लगाया जाएगा यह स्थान है एमजीएम महात्मा गांधी मेडिकल कॉलेज एवं पीसी सेठी हॉस्पिटल मैं लग सकेगा।
इसके अतिरिक्त जितने भी स्थानों पर वैक्सीनेशन का कार्य चल रहा था वहां पर कल वैक्सीनेशन का कार्य नहीं हो पाएगा सभी जोनल कार्यालय, सभी ड्राईव इन वैक्सीनेशन सेंटर व अन्य स्थानों पर वैक्सीनेशन संबंधी कार्य कल दिनांक 11 जून को नहीं होगा ।