इंदौर । आज मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश की अलग-अलग क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटियों के साथ की बैठक आहुत की, जिसमे मध्यप्रदेश सहित ंइंदौर में लगातार कोरोना के बिगड़े हालात के मद्देनजर इंदौर के जनप्रतिनिधियों ने आगामी शुक्रवार तक लॉकडाउन लगाने का दिया सुझाव दिया. जिसमें मुख्यमंत्री ने भी अपनी सहमति जताई. जनता की ज़रूरतों को देखते हुए सुबह 9 : 00 बजे तक सब्जी, किराना और राशन दुकानों को छूट देने की बात भी कही. आज सुबह जनप्रतिनिधियों के साथ हुई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में मुख्यमंत्री (ब्ड) को यह सुझाव दिया गया है. जिस पर सहमति होने की संभावना हैं. कलेक्टर कार्यालय (Collector Office) में हुई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में सर्वश्री मंत्री तुलसी सिलावट, मंत्री उषा ठाकुर, विधायक आकाश विजयवर्गीय, मालिनी गौड़, महेंद्र हार्डिया, पूर्व विधायक गोपीकृष्ण नेमा, सुदर्शन गुप्ता, नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे, मधु वर्मा और भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व महापौर कृष्णमुरारी मोघे, कलेक्टर मनीष सिंह सहित कई अधिकारी शामिल थे. सहमति देखते हुए संभावना है कि अगले शुक्रवार तक लॉेकडाउन इंदौर में लगा दिया जाए. कलेक्टर मनीष सिह बोले बढ़ेगा जिले में लॉक डाउन. जिस पर अधिकारिक निर्णय होना बाकी है.
● पालीवाल वाणी ब्यूरो- Sunil Paliwal-Anil Bagora...✍️