एप डाउनलोड करें

इंदौर अपडेट : कोरोना कहर में कमी, राहत भरी खबर : 226 संक्रमित मरीज समाने आए

इंदौर Published by: Vishal Purohit-Pulkit Purohit Updated Tue, 20 Oct 2020 01:44 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर । सीएमएचओ डॉ. प्रवीण जडिया की रिपोर्ट के अनुसार दिनांक 19 अक्टूबर 2020 को इंदौर में 226 नए संक्रमित पॉजिटिव मामले सामने आए है। 1797 सैंपल जांच के लिए भेजे गए, 680 सैम्पल कल प्राप्त किये गये थे। निगेटिव सेम्पल टेस्ट 1561 के साथ इंदौर में पॉजिटिव मरीज़ो की अब तक संख्या 32030 हो गई है। साथ ही रिपीट पॉज़िटिव सैंपल की संख्या 10 है। कल 3 जनों की मौत के बाद अभी तक कुल 662 संक्रमित मरीज़ो की मृत्यु हो चुकी है। ज़िले में उपचाररत् कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ की संख्या 3542 हो गई है। 271 मरीज़ स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए है, जिससे कल तक कुल 27826 मरीज़ स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किए गए है। रैपिड एंटीजन सेम्पल संख्या 81799 हो गई वही कल तक सेम्पल रिपोर्ट 353852 तक पहुंच गई। 

● पालीवाल वाणी ब्यूरो-Vishal Purohit-Pulkit Purohit...✍️

? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे :  https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next