एप डाउनलोड करें

इंदौर अपडेट : कोरोना विस्फोट जारी, 887 पॉजिटिव मरीज नए मिले, फिर 4 जनों की मौत हुई, सतर्क रहे...सुरक्षित रहे

इंदौर Published by: Sunil Paliwal-Anil Bagora Updated Fri, 09 Apr 2021 03:06 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला-इंदौर डॉ. बी.एस. सैत्या दिनांक 8 अप्रैल 2021 कोरोना बुलेटिन की रिपोर्ट के अनुसार इंदौर में 887 नए कोरोना संक्रमित पॉजिटिव मरीज मामले सामने आए है, यह दर्शता है कि इंदौर में कोरोना का खतरा लगातार बार्डर पर चल रहा है, जो बेहद ही चिंताजनक स्थिति हैं। 6045 सैंपल जांच के लिए भेजे गए और 1487 रैपिड टेस्टिंग सैंपल प्राप्त किये। टेस्ट में 5115 नेगेटिव सेम्पल आए है, इंदौर में पॉजिटिव मरीज़ो की कुल संख्या 76680 हो गई है. रिपीट पॉज़िटिव सैंपल की संख्या 25 आई। कल तक कुल 989 संक्रमित मरीज़ो की मृत्यु हो चुकी है। ज़िले में उपचाररत् कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ की संख्या 6921 हो गई है। 326 मरीज़ स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए है, जिससे कल दिनांक तक कुल 68770 मरीज़ स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किए गए हैं. विभिन्न अस्पतालों से 199 डिस्चार्च हुए. कल तक कुल सैंपल संख्या 974429 तक पहुंच गई. 1 अप्रैल से लेकर 8 अप्रैल तक की शुरूआत कोरोना विस्फोट से हुई, कोरोना काल के दौरान सर्वाधिक मरीजों ने नित्य नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा हैं. इंदौर कलेक्टर श्री मनीष सिंह एवं उनकी सहयोगी टीम द्वारा सतत् जागरूकता का संदेश कोरोना बचाव के संबंध में अपील की जा रही है, लेकिन इंदौरीं पर कोई भी असर नहीं पड़ा. चारों तरफ नजर उठा को देखो, उतनी ही दुरी पर सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की धज्जियां खुल्लेआम उ़ड़ रही हैं. शहर में लॉकडाउन की खबरों ने बाजारों में काफी भीड़ बढ़ा दी. सड़क मार्गो पर जनता इतनी डरी और सहमी नजर आई कि अगर शुक्रवार शाम 6 से लॉकडाउन शुरू होकर सोमवार की सुबह 6 बजे तक चलेगा...ऐसे में मानो लॉकडाउन की अवधि बढ़ी तो राशन की व्यवस्था कैसे होगी. उसकी चिंता करते हुए जनता का सबसे ज्यादा झुकाव किराना और नमकीन की दुकानों पर असर दिखाई दिया.

नोट : सुविधानुसार Corona Bulletin चार्ट देखे : (फोटो फाईल)

● पालीवाल वाणी ब्यूरों-Sunil Paliwal-Anil Bagora..✍️

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next