इंदौर । पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इंदौर के समाजसेवी श्री कमललाल पिता ब्रह्मलीन चुन्नीलाल जी दवे (ग्राम. बामन टूंकड़ा) का कल दिनांक 8 अप्रैल 2021 को आकस्मिक निधन हो गया । जिनका आज दिनांक 9 अप्रैल 2021 को सुबह अंतिम दाह संस्कार रामबाग मुक्तिधाम पर होगा. आप सर्वश्री जगदीश दवे, गोपाल दवे, सत्यनारायण दवे, नारायण दवे, घनश्याम दवे के पूजनीय पिताजी थे. सामाजिक कार्यकर्ता श्री महेश जोशी ने पालीवाल वाणी को बताया कि इंदौर में कोरोना महामारी प्रकोप के चलते आप सभी समाजबंधुओं से विशेष आग्रह है कि आप व्यक्तिगत रूप से परेशान न हो आप अपनी संवेदनाए फोन नंबर पर व्यक्त कर सकते है. आपकी सुरक्षा हमारा प्रथम धेय्य है.
● मोबाईल संवाद : 9893518125, 8602004425, 9754072673, 8602722217
● विशेष आग्रह : समस्त सम्मानिय समाजजनों से अनुरोध है कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन का सहयोग करते हुए शोकाकुल परिजनों को सोशल मीडिया के माध्यम से शोक-संदेश प्रेषित कर सहयोग प्रदान करें। इस दुख की घड़ी में पालीवाल ब्राह्मण समाज, मेनारिया समाज, नागदा मेनारिया समाज, शोकाकुल परिजनों के साथ हैं।
● पालीवाल वाणी ब्यूरों-Sunil Paliwal-Anil Bagora..✍️