एप डाउनलोड करें

इंदौर अपडेट : अतिथियों के आगमन के पहले सँवारें सड़कों को : संभागायुक्त

इंदौर Published by: Paliwalwani Updated Tue, 18 Oct 2022 01:49 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर : आगामी जनवरी 2023 में इंदौर में होने वाले दो महत्वपूर्ण अंतर्राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रमों के लिए तैयारियों का सिलसिला सतत जारी है। संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा ने आज आयुक्त नगर निगम सहित राष्ट्रीय राजमार्ग, लोक निर्माण विभाग और सड़क विकास निगम के अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने कहा कि अतिथियों के आगमन के पूर्व न केवल इंदौर अपितु आसपास के सभी महत्वपूर्ण स्थानों की सड़कें संवार ली जाएं।

संभागायुक्त डॉ. पवन शर्मा ने कहा कि वे दीपावली के बाद संबंधित अधिकारियों को साथ में लेकर सड़कों के पुर्नउद्धार की स्थिति स्वयं जाकर देखेंगे। डॉ. शर्मा ने संबंधित अधिकारियों से कुरेद-कुरेदकर एक-एक सड़कों का हाल जाना। उन्होंने ओंकारेश्वर, महेश्वर, मांडू, खलघाट, पातालपानी, बड़वाह, सेंधवा, बिजासन सहित खलघाट-खरगोन रोड की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली। संभागायुक्त डॉ. शर्मा ने नगर निगम आयुक्त श्रीमती प्रतिभा पाल से भी कहा कि इंदौर शहर के भीतर की सड़कों को दुरुस्त रखने के सभी जतन सुनिश्चित कर लें। उन्होंने 15 दिनों के भीतर पुनः बैठक बुलाने के निर्देश भी दिए। जिसमें मेट्रो ट्रेन के निर्माण से जुड़ी यातायात व्यवस्था  संबंधी समीक्षा भी की जाएगी।

बैठक में नगर निगम आयुक्त श्रीमती प्रतिभा पाल ने इंदौर शहर में कराये जा रहे पेंचवर्क की प्रगति की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि तीन एजेंसियों की 12 टीम द्वारा इंदौर शहर में पेंचवर्क का कार्य किया जा रहा है। प्रथम चरण में 18 मीटर या उससे अधिक चौड़ी सड़कों तथा प्रमुख चौराहों को प्राथमिकता से लिया गया है। पेंचवर्क कार्य हेतु 179 स्थान चिन्हित किये गये हैं। चिन्हित स्थलों के पेंचवर्क का कार्य दीपावली के पूर्व संपादित किये जाने का लक्ष्य रखा गया है। आंतरित कार्यों को दीपावली के पश्चात प्राथमिकता से किया जायेगा। 

नगर निगम आयुक्त ने बैठक में जानकारी दी कि इंदौर शहर में सर्विस रोड भण्डारी रिसोर्ट, पलासिया चौराहा से खजराना, स्टार चौराहा, रेडीसन से बाम्बे हॉस्पीटल, विजय नगर से रेडिसन, ब्रिलियंट के आसपास, बंगाली सर्विस रोड, रिंग रोड पिपलियाहाना चौराहा, कुलकर्णी भट्टा, निपानिया, राजीव गांधी चौराहा, आईटी पार्क, चोईथराम हॉस्पीटल, पलासिया चौराहा, राजवाड़ा, तीन इमली, जेल रोड, रामबाग, सदर बाजार, लवकुश चौराहा, एमआर-10 आदि अन्य कुल 179 स्थल पेंचवर्क हेतु चिन्हित किये गये हैं।बैठक में राष्ट्रीय राजमार्ग के श्री मनीष असाटी संयुक्त आयुक्त विकास श्री रजनीश कसेरा अपर आयुक्त नगर निगम श्री अभय राजनगांवकर भी उपस्थित थे । 

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next