इंदौर । Indore Corona Update MP प्रभारी सीएमएचओ डॉ. प्रवीण जड़िया की मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार कल 15 अक्टुबर 2020 को 342 नए संक्रमित पॉजिटिव मामले सामने वही रिपीट पॉजिटिव सैंपल की संख्या 31 रही। कल प्राप्त किए गए कुल सैंपल संख्या 1828 हैं। जिसमें से कल टेस्ट किए कुल सैंपल की संख्या 2288 रही। जिनमें से कुल 1913 नेगेटिव सैंपल की संख्या रही। इसके साथ ही इंदौर में पॉजिटिव मरीज़ो की कुल संख्या 31096 तक पहुंच गई। सितंबर माह में कोरोना एक्सप्रेस बेकाबू होकर इंदौर की गलियों में तेजगति से दौड़ लगाई ठीक उसी तरहा अक्टुबर माह में कोरोना एक्सप्रेस का तुफान लगातार हावी होकर इंदौरी को परेशान कर रहा है। एक अक्टुबर से चौंकाने वाले परिणाम नजर आ रहे है। 5 जनों की मौत हो गई। कल तक कुल 654 संक्रमित मरीज़ो की मृत्यु हो चुकी हैं। जिस प्रकार से लगातार मौत के आंकड़े भी इंदौरवासियों को चिंताजनक नजर आ रही है, लेकिन प्रशासन के साथ राजनीतिक दलों ने जिस प्रकार उपचुनाव में लगातार भीड़ ने कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में वृद्वि को नजर अंदाज कर पूरा शहर लापरवाह होकर बिना मास्क के शहर में भ्रमण कर रहा है। कल 106 मरीज़ स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए है। जिससे कल तक कुल 26669’ मरीज़ स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किए गए है, साथ ही कल 1 व्यक्तियों को संस्थागत क्वारेंटाइन से डिस्चार्ज कर घर भेजा गया है। जिससे कल तक की कुल क्वारेंटाइन व्यक्तियों की संख्या 6683 हो गई, वही अभी तक प्राप्त कुल सैंपल रिपोर्ट की संख्या 345220 हो गई हैं। अक्टूबर माह में लगातार दुसरी बार 400 से कम आंकड़े आए...। आंकड़ो में कमी जरूर आई है लेकिन राहत की उम्मीद अभी कम ही है। इसलिए मास्क का उपयोग प्रतिदिन करें, और सुरक्षित रहे, दुसरों को भी सुरक्ष्ति रखे...। Indore Corona Update MP (फोटो फाईल)
● पालीवाल वाणी ब्यूरों-Sunil Paliwal-Anil Bagora...✍️
? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406