एप डाउनलोड करें

इंदौर पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र को मिलेगा राष्ट्रपति पुलिस पदक

इंदौर Published by: Paliwalwani Updated Tue, 25 Jan 2022 04:02 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर : पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र को सराहनीय सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया जाएगा. पुलिस सेवा में रहते हुए किए गए उनसे सराहनीय कार्यों व नवाचारों के लिए उन्हें ये सम्मान दिया जाएगा.  दरअसल हरिनारायणचारी मिश्र इन दिनों इंदौर के पुलिस कमिश्नर है. इंदौर में ही एसडीओपी के रूप में सेवाएं शुरू की थी. बाद में दो बार इंदौर के डीआईजी रहे और फिर आईजी बने. उनकी कार्यप्रणाली को देखते हुए उन्हें इंदौर का पुलिस कमिश्नर बनाया गया. इंदौर में रहने के दौरान कमिश्नर मिश्र ने बढ़ती आत्महत्याओं को रोकने के लिए संजीवनी हेल्पलाइन की शुरुआत की थी, इससे काफी मदद मिली. इस नवाचार की सभी जगह सराहना हुई थी. इसके अलावा भी ऐसी कई उपलब्धियां और कार्य हैं, जिनकी बदौलत मिश्र ने अपनी अलग छवि बनाई है. उन्हीं सेवाओं और कार्यों को देखते हुए उन्हें सम्मान के लिए चुना गया है. 

हरिनारायणचारी मिश्र, पुलिस कमिश्नर इंदौर - फोटो : सोशल मीडिया

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next