एप डाउनलोड करें

Indore - Patna Special Train : 22 मार्च से चलेगी महू-इंदौर-पटना स्पेशल ट्रेन

इंदौर Published by: Paliwalwani Updated Wed, 13 Mar 2024 04:21 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इन्दौर। महू - इंदौर - पटना के बीच पश्चिम रेलवे ने सप्ताह में एक दिन ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान कर दिया है। इंदौर से इस ट्रेन का संचालन 22 मार्च से 12 अप्रैल तक हर शुक्रवार और पटना से इस ट्रेन का संचालन 23 मार्च से 13 अप्रैल तक हर शनिवार को किया जाएगा। पश्चिम रेलवे ने पटना स्पेशल ट्रेन का शिड्यूल जारी कर दिया है। इसके अनुसार महू-इंदौर-पटना स्पेशल ट्रेन 22, 19 मार्च, 5 और 12 अप्रैल को महू से सुबह 4.05 बजे चलकर 4.29 बजे इंदौर आएगी और सुबह 4.34 बजे इंदौर से चलकर अगले दिन शनिवार सुबह 3.30 बजे पटना पहुंचेगी। वापसी में पटना से शनिवार सुबह छह बजे यह ट्रेन चलेगी और रविवार सुबह 6.20 बजे इंदौर और सुबह सात बजे महू आएगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में देवास, उज्जैन, मक्सी, संत हिरदाराम नगर, विदिशा, बीना, सागर, दमोह, सतना, दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर और आरा होते हुए पटना तक का सफर तय करेगी। ट्रेन में स्लीपर श्रेणी के आठ, थर्ड एसी श्रेणी के छह, सेकंड एसी के दो और सामान्य श्रेणी के तीन कोच समेत कुल 22 एलएचबी कोच होंगे।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next