एप डाउनलोड करें

इंदौर परिक्रमा : श्रीराम जन्म भूमि मंदिर निर्माण के लिए बिंदल परिवार का सराहनीय समर्पण

इंदौर Published by: Sunil Paliwal-Anil Bagora Updated Thu, 04 Feb 2021 11:29 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर । श्रीराम जन्म भूमि मंदिर निर्माण के लिए राष्ट्र भर में निधि समर्पण अभियान चल रहा है। इंदौर में विनोद जी अग्रवाल व अग्र बंधुओ ने पूरे देश में ,निधि समर्पण करने के लिए वातावरण बनाया अब हर व्यक्ति हर परिवार लालायित है। आज इंदौर के प्रसिद्ध समाजसेवी दानवीर श्री विष्णु बिंदल, नारायण बिंदल, हितेश बिंदल स्वस्तिक कोल् कारपोरेशन ग्रुप ने खुद फ़ोन करके अपना भव्य श्रीराम मंदिर के लिए अपना समर्पण किया। विष्णु बिंदल के यहां श्रद्धये अशोकसिंघल 2015 में रुके थे तथा मुकेश जैन के निवास पर विभन्न समाज के श्रेस्ठी जनों के मध्य मंदिर निर्माण के लिए संकल्पित हुए थे। उस संकल्प को पूरा करते हुए पूरा स्वस्तिक परिवार गौरवान्तित था। हितेश बिंदल ने पालीवाल वाणी को बताया कि उन्होंने पूर्ण अक्षर 9 (नवमी) का जोड़ पूरा करते हुए 1121121 रूपए का चेक बनाया है। साथ ही उन्होंने पितरो की तरफ से 11511 रूपए अपने व्यवसाय के प्रणेता की याद में 11511 रूपए की नगद राशि भी भेंट की। आज समर्पण लेने के लिए विश्व हिंदू परिषद के क्षेत्रीय संगठन मंत्री श्री दिनेश उपाध्याय, विभाग संघचालक शैलेंद्र महाजन, संघ के वरिष्ठ राधेश्याम शर्मा गुरुजी, मुकेश कुमार जैन, सोहन विश्वकर्मा, कमल अग्रवाल, नंदकिशोर कंदोई, सुशील बेरीवाला उपस्थित थे। विष्णुजी बिंदल, नारायणजी बिंदल, हितेशजी बिंदल ने रामभाव से समर्पण किया।

● पालीवाल वाणी ब्यूरो- Sunil Paliwal-Anil Bagora...✍️

? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे :  https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406 

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next