एप डाउनलोड करें

indore news : 1965 से चली आ रही परम्परा को जीवित रखे हैं यादव परिवार : सत्यनारायण सत्तन

इंदौर Published by: sunil paliwal-Anil Bagora Updated Fri, 14 Mar 2025 01:32 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर. मल्हारगंज चौराहा पर शास्त्री नवयुवक मंडल द्वारा 1965 से लेकर आज तक होली दहन की परम्परा का निर्वाह किया जा रहा है. इस परम्परा की शुरुआत रुग्गा पहलवान ने की थी, और अब उनके पुत्र हुकम यादव और कातिर्क यादव इस परम्परा को आगे बढ़ा रहे हैं.

आज होलिका दहन का दिन है, जो बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है. होलिका की आग में बुराई जलकर नष्ट होगी, और अच्छाई की विजय होगी. इस अवसर पर हम सभी अपने भीतर की बुराई को जलाने और अच्छाई को बढ़ावा देने का संकल्प लेते हैं. यह समय अपने जीवन में अच्छे कार्यों को प्रोत्साहित करने और समाज में सद्भाव बढ़ाने का है.

इस अवसर पर, राष्ट्र कवि एवं पूर्व विधायक श्री सत्यनारायण सत्तन ने होली के पूजन में भाग लिया और देश में अमन-चयन की प्रार्थना की. उन्होंने इस परम्परा के ऐतिहासिक महत्व पर प्रकाश डाला. समाजसेवी मदन परमालिया ने भी यादव परिवार को 65 वर्षों से इस परम्परा को जीवित रखने पर बधाई दी और उनके योगदान को सराहा. होलिका दहन की इस परम्परा के साथ, हम सभी को अपने समाज में अच्छाई और शांति का संदेश फैलाने का अवसर मिलता है.

  • मदन परमालिया मोबाईल संवाद : 9893098950
और पढ़ें...
विज्ञापन
Next