एप डाउनलोड करें

indore news : ट्रेंचिंग ग्राउंड में गोमांस काटने पर ग्रामीणों का बवाल

इंदौर Published by: paliwalwani Updated Mon, 15 Jan 2024 01:15 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर : ट्रेंचिंग ग्राउंड में गोमांस काट कर ले जाने की सूचना पर ग्रामीणों ने बवाल मचा दिया। सूत्रों के मुताबिक ग्रामीणों ने गाड़ी में भी तोड़फोड़ कर दी. भारी संख्या में पुलिस बल तैनात करना पड़ा. वहीं इंदौर के ट्रेंचिंग ग्राउंड पर खुड़ैल थाना क्षेत्र के रहवासियों ने चक्काजाम कर दिया. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस बल ट्रेंचिंग ग्राउंड पहुंचा.

सूचना के बाद ग्रामीणों ने गाड़ी में कथित रूप से तोड़फोड़ भी कर दी. ट्रेंचिंग ग्राउंड में कचरा गाड़ी के आने जाने की सीसीटीवी रिकॉर्डिंग निगम के अधिकारियों ने चेक किया. वीडियो फुटेज में कोई संदिग्ध गतिविधियां नहीं मिली हैं. निगम अधिकारियों ने जांच कर कार्यवाई करने की बात कही और ग्रामीणों को समझाइस दी गई. उसके बाद जाम को खोला. जिस गाड़ी से गोमांस ले जाने की ग्रामीणों को शिकायत मिली थी उसमें कचरा निकला. पूरे मामले में नगर निगम और पुलिस जांच में जुटी हैं. 

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next