एप डाउनलोड करें

Indore News : शहर के प्रमुख मार्गो से सात दिवस में हटेगी अनुपयोगी केबल एवं बॉक्स : महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव

इंदौर Published by: sunil paliwal-Anil Bagora Updated Fri, 22 Nov 2024 08:05 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

हापौर द्वारा शहर की स्वच्छता एवं सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए केबल ऑपरेटर के साथ बैठक 

इंदौर. विद्युत प्रभारी श्री जीतू यादव एवं स्वास्थ्य प्रभारी श्री अश्विनी शुक्ल ने बताया कि महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव द्वारा इंदौर शहर की स्वच्छता एवं सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए इंदौर शहर के विभिन्न केबल ऑपरेटर एसोसिएशन के साथ सिटी बस ऑफिस में बैठक ली गई। विद्युत प्रभारी श्री जीतू यादव, स्वास्थ्य प्रभारी श्री अश्विनी शुक्ल, अपर आयुक्त श्री नरेंद्र नाथ पांडे, बड़ी संख्या में केवल ऑपरेटर एसोसिएशन के पदाधिकारी एवं अन्य उपस्थित थे।

महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव द्वारा आज इंदौर शहर की सुंदरता एवं सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए इंदौर शहर के समस्त केबल ऑपरेटर एसोसिएशन के साथ बैठक करते हुए, प्रथम चरण में इंदौर शहर के एमजी रोड, आरएनटी मार्ग, संपूर्ण बीआरटीएस, एयरपोर्ट से बड़ा गणपति चौराहा तक सड़क किनारे विद्युत पोल एवं अन्य स्थानों पर लगी अनुपयोगी केबल लाइन एवं बॉक्स को हटाने के समस्त केबल ऑपरेटर संगठन को निर्देशित किया गया।

इसके साथ ही संगठन के पदाधिकारी द्वारा प्राप्त सुझाव पर भी विचार करने के निर्देश देते हुए इंदौर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट एवं इंदौर विकास प्राधिकरण की योजना के अंतर्गत डग लाइन के माध्यम से केबल लाइन को अंडरग्राउंड करने के संबंध में भी चर्चा की गई।

महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव द्वारा विगत दिनों निगम द्वारा की गई केबल लाइन हटने की कार्रवाई के क्रम में आगामी 7 दिवस के अंदर समस्त केबल ऑपरेटर को अनुपयोगी केबल लाइन एवं बॉक्स हटाने के लिए निर्देशित किया गया है, इसके पश्चात भी अगर केवल लाइन नहीं हटाई जाती है तो नगर निगम और एमपीईबी के माध्यम से संयुक्त कार्रवाई करते हुए केबल लाइन हटने की कार्रवाई की जाएगी।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next