एप डाउनलोड करें

Indore News : इंदौर से दो जोड़ी होली स्‍पेशल ट्रेनों का परिचालन स्‍पेशल किराया के साथ

इंदौर Published by: sunil paliwal-Anil Bagora Updated Wed, 13 Mar 2024 08:44 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर :

होली के दौरान ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ को ध्‍यान में रखते हुए बान्‍द्रा टर्मिनस एवं हावड़ा के लिए दो जोड़ी होली स्‍पेशल ट्रेनों का परिचालन स्‍पेशल किराया के साथ किया जा रहा है। 

09047/09048 बान्‍द्रा टर्मिनस इंदौर बान्‍द्रा टर्मिनस स्‍पेशल ट्रेन- गाड़ी संख्‍या 09047 बान्‍द्रा टर्मिनस इंदौर स्‍पेशल 18 एवं 25 मार्च, 2024  सोमवार को बान्‍द्रा टर्मिनस से 15.10 बजे चलकर रतलाम मंडल के रतलाम, नागदा एवं उज्‍जैन ठहराव के साथ मंगलवार को 06.30 बजे  इंदौर पहुँचेगी।

इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्‍या 09048 इंदौर बान्‍द्रा टर्मिनस स्‍पेशल 19 एवं 26 मार्च, 2024  मंगलवार को इंदौर से 21.20 बजे चलकर रतलाम मंडल के उज्‍जैन, नागदा एवं रतलाम स्‍टेशन पर ठहराव के साथ बुधवार को 12.30 बजे बान्‍द्रा टर्मिनस पहुँचेगी। 

इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में बोरीवली, पालघर, वापी, वलसाड, सूरत, वडोदरा, रतलाम, नागदा एवं  उज्‍जैन स्‍टेशनों पर ठहराव दिया गया है। इस ट्रेन में 6 एसी चेयरकार एवं 11 थर्ड एसी इकोनॉकी श्रेणी के कोच रहेंगे। 

09335/09336 इंदौर हावड़ा इंदौर सुपरफास्‍ट स्‍पेशल ट्रेन – गाड़ी संख्‍या 09335 इंदौर हावड़ा सुपरफास्‍ट स्‍पेशल   15, 22 एवं 29 मार्च, 2024  शुक्रवार को इंदौर से 23.30 बजे चलकर रतलाम मंडल के देवास, उज्‍जैन एवं शुजालपुर होते हुए रविवार को 06.55 बजे हावड़ा पहुँचेगी। इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्‍या 09336 हावड़ा इंदौर सुपर फास्‍ट स्‍पेशल 17, 24 एवं 31 मार्च, 2024  रविवार को हावड़ा से 17.45 बजे चलकर रतलाम मंडल के शुजालपुर, उज्‍जैन एवं देवास स्‍टेशन पर ठहराव के साथ मंगलवार को 00.50 बजे इंदौर स्‍टेशन पहुँचेगी। 

इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में देवास, उज्‍जैन, शुजालपुर, संतहिरदाराम नगर, विदिशा, बीना, सागर, दामोह, कटनी मुड़वारा, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर, पं. दीनदयाल उपाध्‍याय नगर, सासाराम, डेहरी ओन सोन, गया, कोडरमा, पारसनाथ, नेताजी सुभाष चन्‍द्र बोस गोमो, धनबाद, आसनसोल, दुर्गापुर एवं बर्द्धमान स्‍टेशनों पर ठहराव दिया गया है। 

इस ट्रेन में एक सेकंड एसी, तीन थर्ड एसी, बारह स्‍लीपर एवं चार सामान्‍य श्रेणी के कोच रहेंगे। ट्रेनों के परिचालन समय,  ठहराव और संरचना से सम्बंधित विस्तृत जानकारी के लिए यात्री www.enquiry.indianrail.gov.in  या 139 पर कॉल कर या एनटीईएस ऐप पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next