एप डाउनलोड करें

indore news : फायर एनओसी नहीं होने पर टिकटेकटो पब बंद कराया

इंदौर Published by: Paliwalwani Updated Sun, 23 Apr 2023 12:50 AM
विज्ञापन
indore news : फायर एनओसी नहीं होने पर टिकटेकटो पब बंद कराया
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर :

कलेक्टर डॉ.इलैया राजा टी के निर्देश पर कार्रवाई करने पहुंचे जिला प्रशासन की टीम द्वारा फायर सेफ्टी की अनुमति नहीं होने के चलते फिलहाल tic-tac-toe को बंद करवाया गया। मौके पर पहुंचे एसडीएम अंशुल खरे ने सख्त निर्देश दिए कि बिना फायर सेफ्टी एनओसी के बार का संचालन नहीं किया जाएगा।

प्रशासन की टीम द्वारा गुमाश्ता, फायर सेफ्टी, सर्टिफिकेट की जांच की गई एवं खाने के सेम्पल भी लिए गए। कलेक्टर इलैया राजा टी के निर्देश पर जिला प्रशासन की टीम हुक्का बार और पर कार्यवाही करने निकली एसडीएम एवं उपायुक्त नगर निगम अंशुल खरे के नेतृत्व में खाद्य एवं औषधि विभाग, नगर निगम, आबकारी द्वारा बार ओर पब पर कार्यवाही शुरू। टीम सोशा बार पर कार्यवाही कर रही है।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next