इंदौर :
नवकार वर्ल्ड रिकॉर्ड (Navkar World record) के लिए टीम लुनिया (lunia) का गठन हुआ हैं. जिसमें विनायक अशोक लुनिया की अध्यक्ष वाली टीम में मार्गदर्शक-पद्मश्री डॉ विजय शाह (राष्ट्रपति के पुतपूर्व मुख्य दंत चिकित्सक), उपाध्यक्ष डॉ. राजेश फाड़े समाजसेवी एवं वरिष्ठ पत्रकार, उपाध्यक्ष-डॉ. सचिन कासलीवाल समाजसेवी एवं वरिष्ठ पत्रकार सुश्री श्रद्धा जैन आईटीआई एक्पर्ट श्री लुनिया ने पालीवाल वाणी को बताया कि टीम लुनिया में भारत में प्रत्येक जिला एवं संभाग व् राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर के साथ दुनिया भर में जैन समाज जहाँ भी विधमान हैं, वहां डायरेक्टर नियुक्त किया जायेंगे साथ ही भारत में 21 संरक्षक सदस्यों की नियुक्ति भी किया जायेगा, जिसकी प्रक्रिया सतत् जारी हैं.
श्री लुनिया ने आगे जानकारी देते हुए कहा की नवकार वर्ल्ड रिकॉर्ड से मध्य प्रदेश के नागदा शहर के समाजसेवी जीवन लाला जैन को उनके स्वयं के आर्थिक कमजोर होने के बावजूद पकरोना काल से प्रतिदिन गरीब बेसहार लोगो को दोनों समय निःशुल्क चाय का वितरण कर के अद्वितीय कार्य के लिए नवकार वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज कर सम्मानित किया जायेगा ताकि वर्षों तक लोग जैन समाज के इतिहास को याद कर सके.
मोबाईल संवाद : 8959130080