एप डाउनलोड करें

indore news : 1 जनवरी 2024 से बकाया संपतिकर पर लगेगा अधिभार

इंदौर Published by: Anil Bagora-Sunil Paliwal Updated Thu, 28 Dec 2023 12:58 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर : महापौर पुष्यमित्र भार्गव आयुक्त हर्षिका सिंह व राजस्व प्रभारी निरंजनसिंह चौहान ने शहर विकास मे सहयोगी करदाताओ से अपील की है कि नगर निगम इंदोर द्वारा संपतियों पर वित्तीय वर्ष 2023-24 में दिनांक 31 दिसम्बर 2023 तक चालू वित्तीय वर्ष की संपतिकर राशि का भुगतान बगैर अधिभार के निगम कोष में जमा कराकर शहर विकास में सहयोग करे।

इस संबंध में महापौर भार्गव, आयुक्त सिंह व प्रभारी चौहान द्वारा शहर के करदाताओ से अपील की है 31 दिसम्बर 2023 के पूर्व संपतिकरदाता अपने बकाया करो का भुगतान कर सरचार्ज की राशि से बचे, अन्यथा वित्तीय वर्ष 2023-24 की बकाया मांग राशि पर दिनांक 1 जनवरी 2024 से 5 प्रतिशत व 1 फरवरी 2024 से 10 प्रतिशत तथा दिनांक 1 मार्च 2024 से 15 प्रतिशत तक का अधिभार देय होगा।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next