एप डाउनलोड करें

Indore News : बिजली कार्मिकों के लिए छः दिवसीय खेल महोत्सव 10 जनवरी से : सहभागिता करेंगे 500 से ज्यादा प्रतिभागी खिलाड़ी

इंदौर Published by: sunil paliwal-Anil Bagora Updated Sun, 22 Dec 2024 01:35 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

मुख्य महाप्रबंधक ने ली समिति एवं खिलाड़ियों की मिटिंग

इंदौर. मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी की प्रबंध निदेशक सुश्री रजनी सिंह के मार्गदर्शन में बिजली कंपनी के 15 जिलों के कार्मिकों के लिए खेल महोत्सव 10 जनवरी से आयोजित किया जाएगा।

इसकी तैयारी के संबंध में मुख्य महाप्रबंधक श्री प्रकाश सिंह चौहान ने मिटिंग ली। मुख्य महाप्रबंधक ने कहा कि खिलाड़ियों के लिए पर्याप्त सुविधाएं जुटाई जाएगी, साथ ही पूरे उत्साह के साथ ही छः दिवसीय खेल महोत्सव आयोजित होगा, सातवें दिन 16 जनवरी को क्रिकेट मैच का फायनल और पुरस्कार वितरण समारोह प्रबंध निदेशक की मौजूदगी में होगा।

मुख्य महाप्रबंधक ने बताया कि पोलो ग्राउंड इंदौर में खेल महोत्सव में टेबल टेनिस, बेडमिंटन, क्रिकेट, पावर लिफ्टिंग, चेस, कैरम, वॉलीवॉल, बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिताएं होगी। समापन अवसर पर प्रदर्शन के रूप में महिला कार्मिकों की रस्साकशी प्रतियोगिता आयोजित होगी। विभिन्न खेल विधाओं में 500 से ज्यादा प्रतिभागी शामिल होंगे।

इस अवसर पर संयुक्त सचिव श्री संजय मालवीय व अन्य सदस्यों ने सुझाव भी रखें। सभी ने इस उत्सव को ऐतिहासिक स्वरूप देने पर बल दिया।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next