इंदौर. खजराना गणेश मंदिर के पहले खजराना चौराहे पर इंदौर विकास प्राधिकरण के द्वारा बनाए गए फ्लाईओवर ब्रिज की दूसरी भुजा पर भी यातायात आज शाम से शुरू हो गया। प्राधिकरण के द्वारा बिना किसी औपचारिक कार्यक्रम के 1.5 लाख वाहन चालकों के लिए सफर को आसान बनाने का काम कर दिया गया।
पिछले दिनों फूटी कोठी चौराहे पर फ्लाईओवर ब्रिज का लोकार्पण समारोह प्राधिकरण के द्वारा आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के द्वारा एक साथ चार फ्लाईओवर ब्रिज का लोकार्पण किया गया था। इसमें से फूटी कोठी और भंवर कुआ चौराहे के फ्लाईओवर ब्रिज तो पूरे बन चुके थे।
इस लोकार्पण के साथ इन दोनों फ्लाईओवर ब्रिज पर पूरा यातायात शुरू हो गया। जबकि खजराना फ्लाईओवर ब्रिज पर एक भुजा ही बनकर तैयार हुई थी। इस कार्यक्रम के साथ उस एक भुजा पर यातायात शुरू हो गया। उस समय प्राधिकरण के द्वारा यह ऐलान किया गया था कि इसी वर्ष में दूसरी भुजा पर भी यातायात शुरू कर दिया जाएगा।
पिछले दिनों खजराना फ्लाईओवर ब्रिज की यह दूसरी भुजा भी बनकर तैयार हो गई। इसके बाद इस भुजा का अलग से लोकार्पण समारोह आयोजित करने के बजाय आज बिना किसी कार्यक्रम के प्राधिकरण के द्वारा इस दूसरी भुजा पर यातायात शुरू करवा दिया गया। इस दूसरी भुजा पर यातायात शुरू कर दिए जाने से 1.5 लाख वाहन चालकों को राहत मिलेगी।
इसके साथ ही इस चौराहे पर यातायात संभालने में लगे यातायात पुलिस के कर्मियों को भी राहत मिलेगी। अब जल्द ही प्राधिकरण के द्वारा लव कुश चौराहे के फ्लाईओवर ब्रिज की दूसरी भुजा के काम को पूरा किया जा रहा है।