इंदौर. श्री गुर्जर गौड़ ब्राह्मण नगरसभा व अन्नकूट समिति द्वारा अन्नकूट महोत्सव ला ओमनी गार्डन में सम्पन्न हुआ. इस अवसर पर महर्षि गौतम का पुष्प बंगला के साथ छप्पन भोग लगाया और महाआरती की गई.
श्री गुर्जर गौड़ ब्राह्मण नगरसभा (रजि.), इंदौर के अध्यक्ष वीरेन्द्र व्यास एवं अन्नकूट समिति के अध्यक्ष आशीष जोशी ने बताया कि अन्नकूट महोत्सव के प्रारंभ में शाम 6.00 बजे समाज के आराध्य महिर्ष गौतम का फूलों की सजावत कर आकर्षक पुष्प बंगला सजाया गया साथ ही छप्पन भोग लगाकर महाआरती की गई. समाज की महिला इकाई ने आकर्षक रंगोली बनाई.
नगरसभा के प्रधानमंत्री कमलेश तिवारी के मुताबिक इस अवसर पर धार के सुप्रसिद्ध भजन गायक रवि तिवारी ने सुमधुर भजनों की प्रस्तुति दी, जिसने वहां उपस्थित समाजजनों एवं श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया.
अन्नकूट महोत्सव में चिन्मय मिशन के प्रमुख सुबोधानंद महाराज, महामंडलेश्वर श्री रामगोपालदास महाराज, हंसदास मठ के अधिष्ठाता एवं महामंडलेश्वर पवन महाराज, राष्ट्रीय कवि श्री सत्यनारायण सत्तन, विधायक श्री रमेश मैंदोला, श्री गोलू शुक्ला, श्री महेन्द्र हार्डिया, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, पूर्व विधायक संजय शुक्ला, श्री आकाश विजयवर्गीय, समाजसेवी श्रीमती आशा विजयवर्गीय, वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्री कृपाशंकर शुक्ला, पंडित योगेंद्र महंत सहित शहर के धर्माचार्य, समाजजन एवं गणमान्य लोग उपस्थित थे.