एप डाउनलोड करें

indore news : राऊ-डॉ. अम्‍बेडकर नगर रेलवे स्‍टेशनों के मध्‍य दोहरीकृत नई बड़ी रेल लाइन का 30 मई को निरीक्षण

इंदौर Published by: paliwalwani Updated Tue, 28 May 2024 08:25 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर. जनसंपर्क अधिकारी-रतलाम मंडल खेमराज मीना की जानकारी के अनुसार पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के राऊ-डॉ. अम्‍बेडकर नगर स्‍टेशनों के मध्‍य दोहरीकरण कार्य पूर्ण हो गया है तथा इस खंड का रेल संरक्षा आयुक्‍त पश्चिम परिमंडल द्वारा निरीक्षण एवं स्‍पीड ट्रायल किया जाना प्रस्‍तावित है. पहले यह 29 मई 2024 को किया जाना था, लेकिन किसी अपरिहार्य करणों से अब यह 30 मई 2024 को किया जाएगा. 

राऊ से डॉ. अम्‍बेडकर नगर खंड के मध्‍य नवदोहरीकृत खंड का 30 मई 2024 को प्रात : 09.00 बजे से रात्रि 09.00 बजे तक रेल संरक्षा आयुक्‍त, पश्चिम परिमंडल द्वारा निरीक्षण के दौरान रेलवे ट्रैक, पुल/पुलिया, अप्रोच की जांच के साथ ही इंटर मीडिएट स्‍टेशन के मध्‍य गति के साथ मोटर ट्रॉली निरीक्षण एवं 130 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से निरीक्षण यान चलाकर ट्रैक की क्षमता की जांच की जाएगी.

इससे एक दिन पूर्व अर्थात 29 मई 2024 को रेल प्रशासन द्वारा प्रातः 09.00 बजे से रात्रि 09.00 बजे तक दोहरीकृत नई बड़ी लाइन का निरीक्षण एवं स्‍पीड ट्रायल किया जाएगा. 

निरीक्षण अवधि अर्थात 29 एवं 30 मई, 2024 को प्रातः 09.00 बजे से रात्रि के 09.00 बजे तक दोहरीकृत नई बड़ी रेलवे लाइन के आस-पास न जाएं और न ही अपने पालतु पशुओं को रेलवे ट्रैक के आस-पास जाने दें. साथ ही साथ इस दौरान मानवयुक्‍त समपार फाटकों को पार करते समय सतर्कता बरतें, ताकि दुर्घटना न हो. रेल प्रशासन द्वारा इस क्षेत्र के लोगों को जागरुक करने के लिए पारंपरिक तरिके से ऑटो के माध्‍यम से नियमित प्रचार कराया जा रहा है. 

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next