इंदौर. एसयूसी आई के इंदौर लोकसभा क्षेत्र के उम्मीदवार कॉमरेड अजीत सिंह पवार के समर्थन में प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सहायक सचिव, ऑल इंडिया ट्रेड यूनियन कांग्रेस मध्य प्रदेश के प्रांतीय अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कामरेड हरिद्वार सिंह, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य कार्यकारिणी सदस्य एडवोकेट कौशल शर्मा, इंदौर जिला सचिव एवं राज्य परिषद सदस्य कॉमरेड रुद्रपाल यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया.
प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कॉमरेड हरिद्वार सिंह ने अपनी बात को रखते हुए कहा मौजूदा केंद्र की भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व की सरकार जनता पर बोझ बन गई है. जनता के ऊपर उनका भरोसा नहीं है और जनता का भी सरकार पर भरोसा खत्म हो गया है. इसीलिए गुजरात के सूरत लोकसभा सीट एवं मध्य प्रदेश के इंदौर लोकसभा सीट से प्रलोभन एवं दबाव देकर ऐसी स्थिति पैदा की गई कि कांग्रेस के उम्मीदवार चुनाव मैदान से दोनों जगह से बाहर हो गए.
यह लोकतंत्र के लिए बेहद खतरनाक घटनाएं हैं. इंदौर लोकसभा सीट से कुछ राजनीतिक पार्टिया नोटा में वोट डालने के लिए अपील कर रही है. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी इससे सहमत नहीं है, हम एक जिम्मेदार राजनीतिक पार्टी हैं. एस यू सी आई जैसे राजनीतिक दल चुनाव मैदान में है तो क्यों नहीं उसे समर्थन कर भारतीय जनता पार्टी के लोकतांत्रिक षड्यंत्र को ध्वस्त करने का प्रयास करना चाहिए. जिन बातों को लेकर 2014 और 2019 में भारतीय जनता पार्टी सत्ता में आई थी. उन सभी बातों को दरकिनार कर दिया न तो हर साल दो करोड़ युवाओं को रोजगार दिया, न हर व्यक्ति के खाते में 15 लाख रुपया डाला, न तो महंगाई को कम किया और न हीं किसानों की फसल की कीमत दुगनी की.
हद तो तब हो गया, जब माननीय प्रधानमंत्री ने कहा था पाकिस्तान के सैनिक भारत के एक सैनिक का मुंडी काट कर ले जाएंगे. हम पाकिस्तान में घुसकर10 पाकिस्तानी सैनिकों का मुंडी काट कर ले आएंगे, सीमा पर जान देने वाले जवानों के साथ किसी ने नहीं सोचा था. ऐसी सरकार द्वारा गैर जिम्मेदार हरकत किया जाएगा. अग्नि वीर के नाम पर भारत के जवानों के साथ इससे बड़ा क्रूर मजाक क्या हो सकता है, उन्हें 4 साल के लिए नौकरी पर रखा गया है.