एप डाउनलोड करें

indore news : श्री श्रीविद्याधाम का प्रकाशोत्सव 10 से, मां के नौका विहार, नगर भ्रमण एवं पुष्प बंगला सहित विभिन्न आयोजन होंगे

इंदौर Published by: paliwalwani Updated Wed, 31 Jan 2024 02:01 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर : 

विमानतल मार्ग स्थित श्री श्रीविद्याधाम पर मंदिर का प्रकाशोत्सव माघ माह की गुप्त नवरात्रि पर 10 से 18 फरवरी 2024 तक आयोजित होगा। आश्रम के संस्थापक ब्रह्मलीन स्वामी गिरिजानंद सरस्वती 'भगवन' की प्रेरणा से महामंडलेश्वर स्वामी चिन्मयानंद सरस्वती के सानिध्य में 9 दिवसीय इस महोत्सव में अनेक कार्यक्रम होंगे।

आश्रम परिवार के सुरेश शाहरा, पं.दिनेश शर्मा एवं यदुनंदन माहेश्वरी ने बताया कि महोत्सव का शुभारंभ 10 फरवरी 2024 को सुबह 9.30 बजे ललिता महात्रिपुर सुंदरी महायज्ञ अनुष्ठान के साथ होगा। इसके पूर्व सुबह 6 बजे संध्या वंदन, 7 बजे वेदपाठ एवं षोडशोपचार पूजन तथा सायं 5.30 बजे ललिता सहस्त्र नामावली से लक्षार्चन आराधना एवं सायं 7.30 बजे 108 दीपों से श्रृंगार आरती तथा रात 9 बजे ललिता सहस्त्रनाम अर्चना के आयोजन 18 फरवरी तक।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next