पुलकित पुरोहित
इंदौर.
श्री पालीवाल ब्राह्मण समाज को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से मदद करने वाले माँ अहिल्या नगरी के प्रथम नागरिक युवा महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव जी का पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इंदौर ने आत्मीय स्वागत, सत्कार किया.
विदित हो कि पूर्व में समाज के वरिष्ठ समाजसेवी एवं भामाशाह श्री लक्ष्मीनारायण व्यास ने भवन मंत्री रहते बजरंग वाटिका की लीज 30 वर्षो के लिए तात्कालिक सरकार से उपलब्ध कराई थी, जो वर्तमान में समाप्त हो रही थी.
माननीय महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव जी ने अपने प्रयासों से निगम परिषद से लीज का नवीनीकरण कर पालीवाल समाज को एक सौगात दी, इसी प्रसन्नता के अवसर पर समाज अध्यक्ष श्री भूरालाल व्यास मंत्री, श्री विजय जोशी के साथ ही निरीक्षण मंडल के लक्ष्मीनारायण व्यास ने समस्त कार्यकारिणी के साथ महापौर जी का अभिनंदन कर प्रशस्ति पत्र सम्मान स्वरूप देकर कर उन्हें समाज की तरफ से आभार माना गया. उक्त जानकारी समाज के युवा उद्योगपति श्री जयेश व्यास ने पालीवाल वाणी को दी.