इंदौर :
मध्य प्रदेश के शहर इंदौर क्षेत्र में खजराना चौराहा पर 15 वर्षों से खड़ी भगवान सहस्त्रार्जुन की प्रतिमा ने मेट्रो ट्रेन प्रोजेक्ट की राह आसान की है। इस प्रतिमा को 17 घंटे की मशक्कत के शिफ्ट किया गया। यह प्रतिमा अब खजराना चौराहा से पांच किलोमीटर दूर एमआर-10 ब्रिज के समीप लगेगी। प्रतिमा शिफ्ट करने से पहले हैहय क्षत्रिय कलचुरी समाज के पदाधिकारियों ने प्रतिमा का विधिवत पूजन किया। इसके बाद नगर निगम के अमले ने शिफ्टिंग का काम शुरु किया।
खजराना जंक्शन शहर के व्यस्त चौराहों में से एक है,इसलिए शिफ्टिंग की तैयारी सोमवार रात से ही शुरू कर दी गई थी। निगम के अफसर एक बड़ी क्रेन, जेसीबी और एक ट्राला लेकर खजराना चौराहे पर पहुंचे। पहले प्रतिमा को सावधानीपूर्वक मोटे पट्टों से कवर किया गया। फिर धीरे-धीरे क्रेन से प्रतिमा को उठाकर ट्राले पर रखा गया। ट्राला भी 15 से 20 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से प्रतिमा को एमआर-10 ब्रिज के पास लेकर गया। मेट्रो प्रोजेक्ट के लिए इससे पहले विजय नगर चौराहा से श्यामाप्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा भी शिफ्ट की गई है।
खजराना चौराहे पर इंदौर विकास प्राधिकरण ब्रिज भी बना रहा है, मेट्रो रुट सड़क के मध्य हिस्से में है,जबकि ब्रिज की भुजाएं ग्रीन बेल्ट वाले हिस्से में होगी। यह प्रतिमा चौराहे के मध्य में लगी थी। इस कारण यहां मेट्रो प्रोजेक्ट का काम रुका हुआ था।