एप डाउनलोड करें

Indore News : हंसदास मठ पर दुर्गा सप्तशती के पाठ : रामनवमी को होंगे विभिन्न अनुष्ठान

इंदौर Published by: sunil paliwal-Anil paliwal Updated Wed, 29 Mar 2023 01:41 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर : 

बड़ा गणपति पीलियाखाल स्थित प्राचीन हंसदास मठ पर चैत्र नवरित्र महोत्सव के तहत महामंडलेश्वर हंस पीठाधीश्वर स्वामी रामचरणदास महाराज के सानिध्य में प्रतिदिन सुबह 7 से 9 एवं सायं 7.30 से 9.30 बजे तक दुर्गा सप्तशती पाठ सहित विभिन्न अनुष्ठान जारी हैं। मठ के पं. पवनदास शर्मा ने बताया कि  मठ पर गुरुवार 30 मार्च को दोपहर 12 बजे राम जन्मोत्सव भी धूमधाम से मनाया जाएगा।

मठ स्थित मां अन्नपूर्णा, गायत्री एवं मां सरस्वती का नित्य नूतन मनोहारी श्रृंगार कर विद्वानों द्वारा दुर्गा सप्तशती पाठ का जो क्रम गत 22 मार्च से चल रहा है, उसकी पूर्णाहुति गुरुवार को सुबह 11 बजे होगी, इसके पूर्व सुबह  9 बजे रामजी का अभिषेक होगा। मठ स्थित राम दरबार की दिव्य और मनोहारी प्रतिमाओं का श्रृंगार भी पहले दिन से ही किया जा रहा है। मंदिर के आचार्यों द्वारा राम जन्मोत्सव की महाआरती दोपहर ठीक 12 बजे होगी तथा राम जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में सभी देवालयों में मनोहारी श्रृंगार भी किया जाएगा।

हनुमान प्राकट्य महोत्सव मनेगा - मठ पर 5 एवं 6 अप्रैल को हनुमानजी का प्राकट्य महोत्सव भी धूमधाम से मनाया जाएगा। बुधवार 5 अप्रैल को सुबह 10.30 बजे से अखंड रामायण पाठ का शुभारंभ होगा। गुरुवार 6 अप्रैल को सुबह 6.30 बजे जन्मोत्सव की महाआरती होगी। पूर्णाहुति हवन दोपहर 12 बजे होगा। मठ स्थित पंचमुखी चिंताहरण हनुमान महाराज का आकर्षक श्रृंगार एवं पूजन महामंडलेश्वर स्वामी रामचरण दास महाराज के सानिध्य में होगा तथा सायं 7 बजे श्रृंगार, महाआरती के पूर्व 56 भोग समर्पित किए जाएंगे।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next