एप डाउनलोड करें

Indore News : खजराना गणेश मंदिर 31 दिसंबर को रात 10 बजे बंद होकर सुबह 4 बजे खुलेगा

इंदौर Published by: sunil paliwal-Anil Bagora Updated Wed, 18 Dec 2024 09:56 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर.

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की 20 दिसम्बर 2024 को इंदौर यात्रा के दौरान खजराना गणेश मंदिर में करोड़ों रुपए की लागत से बने भक्त निवास का लोकार्पण उनके द्वारा किए जाना है. इसके साथ ही तिल चतुर्थी मेले की तैयारी और नव वर्ष में भी चूंकि बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर आते हैं, उसकी तैयारी की जाती है. 31 दिसम्बर 2024 को रात 10.00 बजे से मंदिर में प्रवेश बंद किया जाएगा और 1 जनवरी 2025 की सुबह 4.00 बजे से यह प्रवेश शुरू होगा.

प्रबंध समिति की बैठक कल कलेक्टर आशीष सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुइ. जिसमें मुख्यमंत्री द्वारा किए जाने वाले लोकार्पण की तैयारियों का जायदा लिया. साथ ही परंपरागत तीन दिवसीय तिल चतुर्थी मेला जो 17 से 19 जनवरी 2025 तक से मनाया जाएगा. मेले का शुभारंभ 17 जनवरी को कलेक्टर एवं मंदिर प्रबंधन समिति के अध्यक्ष आशीष सिंह एवं निगमायुक्त शिवम वर्मा करेंगे. भक्तों की सुविधा के लिए मंदिर प्रबंधन समिति द्वारा अभी से समुचित कदम उठाए जा रहे हैं. 

कलेक्टर एवं निगमायुक्त ने महोत्सव के दौरान भक्तों की सुविधाओं के लिए सडक़, बिजली, साफ-सफाई, रोशनी, पेयजल,प्राथमिक चिकित्सा, अग्निशमन एवं वाहनों के पार्किंग आदि की व्यवस्था करने के निर्देश दिए. मंदिर के मुख्य पुजारी पं. अशोक भट्ट ने बताया कि महोत्सव के दौरान श्री गणेश जी महाराज का आकर्षक श्रृंगार कर स्वर्ण आभूषण भी धारण कराए जाएंगे. मन्दिर को फुलों से सजाया जाएगा एवं विद्युत सज्जा भी की जाएगी. महोत्सव में पहले दिन तिल-गुड़ के सवा लाख लड्डुओं का भोग लगेगा. 

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next