एप डाउनलोड करें

Indore News : इंदौर होगा देश का पहला जीरो वेस्ट एयरपोर्ट : 22 को नागरिक उड्डयन मंत्री प्लांट का लोकार्पण करेंगे

इंदौर Published by: sunil paliwal-Anil Bagora Updated Wed, 18 Dec 2024 10:38 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर.

देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर का एयरपोर्ट भी अब जीरो वेस्ट एयरपोर्ट बनने जा रहा है 22 दिसंबर 2024 को नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरापु राम मोहन नायडू रीसायकल प्लांट का लोकार्पण करेंगे। सांसद शंकर लालवानी ने अधिकारियों को एयरपोर्ट को जीरो वेस्ट एयरपोर्ट पर काम करने के लिए कहा था जो अब साकार रुप ले चुका है।

सांसद शंकर लालवानी ने बताया कि इंदौर देश का सबसे स्वच्छ शहर है और इंदौर ने कचरे से कंचन तक की माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के आह्वान को पूरा किया है। इसी तरह इंदौर एयरपोर्ट को जीरो वेस्ट एयरपोर्ट बनाने का लक्ष्य रखा था और यहां के सफाई मित्रों, कर्मचारियों एवं अधिकारियों की मेहनत से अब यह भारत का पहले जीरो वेस्ट एयरपोर्ट बन चुका है जिसका लोकार्पण माननीय मंत्री जी करेंगे।

इंदौर एयरपोर्ट को जीरो वेस्ट बनाने की मूल अवधारणा फोर आर यानी रिड्यूस, रीयूज़, रीसायकल और रीस्टोर है। पहले इंदौर एयरपोर्ट को कचरे का निस्तारण करने के लिए नगर निगम को शुल्क चुकाना पड़ता था लेकिन इस प्लांट के बनने के बाद आने वाले दिनों में एयरपोर्ट इससे कमाई भी करेगा।

एयरपोर्ट पर एयरलाइन्स, दुकानों एवं गार्डन से निकलने वाले गीले एवं सूखे कचरे के निस्तारण की व्यवस्था की गई है इसमें गीले कचरे से कंपोस्ट खाद बनाया जाएगा वही सूखे कचरे को अलग कर लिया जाएगा। बल्क वेस्ट मैनेजमेंट रूल्स के हिसाब से 3,000 स्क्वायर फ़ीट की मटेरियल रिकवरी फैसिलिटी बनाई गई है।

इस पूरे प्रोजेक्ट को मूर्त रूप देने मैं इंडिगो एयरलाइंस सीएसआर फंड से मदद की है। साथ ही, एयरपोर्ट ऑथोरिटी, संस्था आस एवं इंदौर नगर निगम की प्रमुख भूमिका रही है।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next