एप डाउनलोड करें

Indore News : IMC member मनीष शर्मा ने नगर निगम आयुक्त को लिखा पत्र : विशेष वर्ग के क्षेत्रों में अब तक कितनी हुई कार्यवाई

इंदौर Published by: Ayush paliwal Updated Fri, 15 Nov 2024 09:45 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

Ayush paliwal

इंदौर. 

इंदौर शहर में राशन माफियाओं के खिलाफ मुहिम निरंतर चला रहे, एमआईसी सदस्य श्री मनीष शर्मा (मामा) ने अब नगर पालिक निगम इंदौर आयुक्त श्री शिवम वर्मा को पत्र लिखकर निगम स्तर पर चल रही कार्यवाही के बारे में जानकारी मांगी. एमआईसी सदस्य श्री मनीष शर्मा (मामा) ने पत्र लिखकर चंदन नगर, आजाद नगर और खजराना इलाकों में एक विशेष वर्ग के क्षेत्रों में आज दिनांक तक नगर निगम स्तर पर उच्च अधिकारियों, संबंधित क्षेत्र में पदस्थ कर्मचारियों के द्वारा क्या-क्या कार्यवाही की गई कि जानकारी चाही गई.

श्री मनीष शर्मा (मामा) का कहना है कि इन इलाकों में कचरा प्रबंधन, संपत्ति कर और नगर निगम के अन्य करों को जमा करने वालों की संख्या कितनी है, वही इन क्षेत्रों में चल रही वैध और अवैध मीट शॉप की जानकारी भी मांगी गई हैं. 

चाही गई जानकारी के बाद से निगम अफसरों के हाथ पांव फूल गए ओर तबाड़तोड़ लीपापोती करने वाली जानकारी बनाकर अपने हाथ बचाने का प्रयास करेगे लेकिन दबंग एमआईसी सदस्य श्री मनीष शर्मा बारिकी से जांच कराकर दोषियों के विरूध सख्त कार्यवाही महापौर से करवाना चाहते है, अब देखना है कि नगर पालिक निगम इंदौर आयुक्त श्री शिवम वर्मा किस का पक्ष रखकर कार्यवाही करेंगे. 

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next