एप डाउनलोड करें

Indore News : पान की दुकान के सामने मिल गया लाल निशान तो लगेगा ₹5000 का जुर्माना : निगम की चेतावनी

इंदौर Published by: sunil paliwal-Anil Bagora Updated Sat, 30 Nov 2024 12:54 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर.

इंदौर नगर निगम की टीम के द्वारा दो वार्ड में घूम कर पान की दुकान वालों को चेतावनी दी गई है। इन दुकान के संचालकों को कहा गया है कि यदि आपकी दुकान के सामने लाल निशान मिल गया तो आपको ₹5000 तक का जुर्माना लगाया जाएगा। 

नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा ने बताया कि निगम के जोन क्रमांक 17 के अंतर्गत आने वाले वार्ड क्रमांक 18 और 19 में निगम के द्वारा जन जागरण अभियान चलाया गया। इस अभियान के अंतर्गत निगम के स्वच्छता विभाग एवं एचएमएस की टीम के द्वारा पान की दुकानों पर जाकर जागरूकता लाने का काम किया गया। 

इस टीम के द्वारा सभी दुकानदारों व ठेले वालों को समझाइश दी गई कि कोई भी सिंगल यूज़ प्लास्टिक का उपयोग नहीं करे और अपनी दुकान के आस पास साफ सफाई बनाए रखें और दुकान के सामने दो डस्टबिन का उपयोग करे। दुकान से निकलने वाले कचरा  को डोर टू डोर वाहन में ही डाले। उसे कहीं खाली प्लाट, नाले किनारे, लीटर बिन, या कोई अन्य जगहों पर ना फेंके । अगर आप कचरा फेंकते हुए पाए जाते है तो आप पर कार्यवाही की जाएगी।

इस दौरान टीम के द्वारा पान की दुकान पर जाकर रेड स्पॉट के बारे में बताया गया। दुकान संचालकों से कहा गया है कि वह अपनी दुकान के बाहर एक पीक दान रखे  जिसमें रेती डाल कर रखें । इस डस्टबीन में पीक दान लिख दें और सभी  ग्राहकों को जो पान खाते हैं डस्टबीन में पीक दान करने के लिए बोले। अगर आपके दुकान के सामने रेड स्पॉट पाया जाता है तो आपके ऊपर 5000 तक का स्पॉट फाइन किया जाएगा।

कुशवाहा नगर में 21 तो सुभाष नगर में 10 ठेले वालों के चालान बनाएं 

इंदौर नगर निगम के द्वारा स्वच्छता के नियमों का उल्लंघन करने पर कुशवाहा नगर में 21 तो सुभाष नगर में 10 ठेले वालों के चालान बनाए गए।

नगर निगम के अपर आयुक्त स्वच्छता अभिलाष मिश्रा ने बताया कि निगम की टीम और स्वयंसेवी संगठन बेसिक्स की टीम के द्वारा वार्ड क्रमांक 17 के अंतर्गत आने वाले कुशवाहा नगर की सब्जी मंडी में जाकर जांच की गई। यहां पर ठेले वालों के द्वारा गंदगी फैलाई गई थी। इसके साथ ही उनके द्वारा प्रतिबंधित पॉलिथीन की थैली का भी उपयोग किया जा रहा था। इस पर निगम की टीम के द्वारा 21 ठेले वालों के चालान बनाए गए। उनसे जुर्माने के रूप में 4300 रु वसूल किए गए।

इसी प्रकार जोन क्रमांक 6 के अंतर्गत आने वाले वार्ड क्रमांक 24 में सुभाष नगर चौराहा पर लगने वाले ठेले, फूल की दुकान और नाश्ते की दुकान के आसपास की स्थिति को देखा गया । वहां पर भी गंदगी फैलाने के कारण 10 चालान बनाकर जुर्माने के रूप में ₹1000 वसूल किए गए।

इंडस्ट्री का बनाया 15000 का चालान 

नगर निगम के द्वारा सांवेर रोड इंडस्ट्रियल एरिया में गंदगी फैलाने और गंदा पानी खुले में छोड़ने पर एक इंडस्ट्री का चालान बनाया गया है। सेक्टर बी में स्थित अमन एंटरप्राइजेज का निगम की टीम के द्वारा चालान बनाकर उनसे जमाने के रूप में ₹15000 की राशि वसूल की गई है।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next