एप डाउनलोड करें

Indore News : 50 हजार कम्बल वितरण की सेवा को गिनीज बुक ने माना विश्व कीर्तिमान : प्रमाण पत्र का लोकार्पण

इंदौर Published by: Vinod Goyal Updated Mon, 16 Dec 2024 09:19 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर. बालाजी सेवार्थ विनोद अग्रवाल फाउंडेशन एवं सेवादूत लायंस इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3233 जी-1 के तत्वावधान में पिछलेवर्ष जनवरी माह में राजमोहल्ला स्थित खालसा विद्यालय परिसर में 50 हजार कम्बल वितरण के सेवा प्रकल्प को गिनीज बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड ने अपने विश्व कीर्तिमान में शामिल करते हुए लायंस सेवादूत के गेट एरिया लीडर डॉ. कुलभूषण मित्तल कुक्की को प्रमाण पत्र भेजा है। 

इस प्रमाण पत्र का लोकार्पण एक समारोह में फाउंडेशन के चेयरमैन समाजसेवी विनोद अग्रवाल, प्रेमचंद गोयल, महामंडलेश्वर स्वामी भास्करानंद महाराज, साध्वी कृष्णानंद, अरविंद बागड़ी एवं अन्य गणमान्य नागरिकों की उपस्थित में किया गया। कुक्की नेबताया कि यह प्रमाण पत्र सेवा प्रकल्प में भागीदार बने लायंस साथियों को वितरित किया जाएगा।

इस सेवा प्रकल्प में ला. दिशा मित्तल का भी उल्लेखनीय योगदान रहा। समाजसेवी बालकृष्ण छावछरिया, ला. योगेन्द्र रुनवाल, ला. अनिल खंडेलवाल,  ला. सिद्धार्थ बंसल, ला. विकास गुप्ता, ला. केसर बोहरा, ला. एस.पी. नामदेव, ला. एन.के. मेहता, ला. विनोद जोशी, ला. संजीव राजदान, चंद्रकुमार चौहान, मुरली अरोड़ा, संजय अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में लायनसाथी उपस्थित थे।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next