एप डाउनलोड करें

Indore News : कार्तिक पूर्णिमा पर 2100 दीपों से रोशन हुआ अलीजा सरकार का दरबार

इंदौर Published by: sunil paliwal-Anil Bagora Updated Sat, 16 Nov 2024 01:24 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इन्दौर.

पंचकुईया स्थित वीर बगीची में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर दीपोउत्सव का पर्व मनाया गया। वीर अलीजा भक्त मंडल ने पूरी वीर बगीची को 2100 दीपों से सजाने के साथ ही दीपदान किया। गादीपति श्री श्री ब्रह्मचारी पवनानंद महाराज ने बताया कि प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी वीर बगीची में दीपोउत्सव का पर्व आयोजित किया गया। जिसमें अलीजा सरकार का दरबार दीपों से रोशन किया गया। शाम को हजारों भक्तों की मौजूदगी में अलीजा सरकार की महाआरती की गई एवं भक्तों को महाप्रसादी भी वितरित की।

दीप उत्सव रहा आकर्षण का केंद्र

वीर बगीची में मनाए गए दीप उत्सव को देखने बड़ी संख्या में अलीजा सरकार के भक्त उमड़े। भक्त मंडल के साथ ही यहां पहुंचने वाले प्रत्येक श्रद्धालु व भक्त ने भी दीपदान किया। गादीपति पवनानंद महाराज बताते हैं कि दीपउत्सव का यह नजारा भक्त अपने मोबाइल के कैमरों में भी कैद करते नजर आए। कार्तिक पूर्णिमा पर प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले दीपोउत्सव में बड़ी संख्या में अलीजा सरकार के भक्त यहां पहुंचते हैं।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next