एप डाउनलोड करें

indore news : अग्रसेन योद्धा, गेम चेलेंजर्स सेंधवा, अग्रसेन युवा डायमंड एवं मारवाड़ी युवा मंच की टीमें सेमीफायनल में : दर्शकों को रोमांच चरम पर पहुंचा

इंदौर Published by: sunil paliwal-Anil paliwal Updated Sat, 22 Apr 2023 09:32 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर :

छावनी, टेगौर मार्ग स्थित 2 नंबर स्कूल के मैदान पर श्री अग्रवाल समाज केंद्रीय समिति के तत्वावधान में चल रहे अग्रवाल प्रीमियर लीग (एपीएल) सीजन-4 में  दूधिया रोशनी में खेले जा रहे रोमांचक क्वार्टर फायनल मुकाबलों में अग्रवाल टाईगर महू को अग्रसेन योद्धा ने, अग्रसेन यंग इलेवन को गेम चैंजर्स सेंधवा ने, रायल ब्रदर्स ने महाराजा अग्रसेन युवा डायमंड को और मारवाड़ी युवा मंच ने गिरिराज इलेवन छावनी को शिकस्त देकर विजयश्री हांसिल की। रविवार को स्पर्धा के निर्णायक मुकाबले होंगे। दर्शकों का रोमांच अब चरम पर पहुंच गया है

अग्रवाल समाज केन्द्रीय समिति के तत्वावधान में खेले जा रहे इन मुकाबलों में अग्रसेन योद्धा के विवेक अग्रवाल को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया, जिन्होंने 2 ओवर में 4 विकेट चटकाए। गेम चैंजर्स सेंधवा के अंकित अग्रवाल ने भी 2 ओवर में 3 विकेट लेकर प्लेयर ऑफ द मैच का मुकाम हांसिल किया। रॉयल ब्रदर्स के पराग अग्रवाल ने 16 बाल में 5 छक्कों सहित 40 रन बनाकर प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब प्राप्त किया। इसी तरह मारवाड़ी युवा मंच के निहार सरावगी ने 20 बाल में 3 छक्कों एवं 2 चौकों की मदद से 44 नाबाद रन जुटाकर प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार हांसिल किया।

स्पर्धा संयोजक संजय बांकड़ा, अग्रवाल समाज केन्द्रीय समिति के अध्यक्ष राजेश बंसल, महामंत्री पवन सिंघल, संदीप गोयल, वरिष्ठ समाजसेवी विनोद अग्रवाल, प्रेमचंद गोयल, कीर्तिकुमार झांजरिया, पवन सिंघानिया, राजेश गर्ग केटी, अविनाश ओएस्टर, प्रमोद अग्रवाल आदि ने खिलाड़ियों से परिचय भी प्राप्त किया और प्लेयर ऑफ द मैच के पुरस्कार भी बांटें। स्पर्धा में अब रविवार 23 अप्रैल को सेमीफायनल और फायनल मुकाबले खेले जाएंगे।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next