एप डाउनलोड करें

इंदौर : संवैधानिक याचिकाओं पर व्याख्यान

इंदौर Published by: sunil paliwal-Anil paliwal Updated Sun, 24 Jul 2022 02:08 AM
विज्ञापन
इंदौर : संवैधानिक याचिकाओं पर व्याख्यान
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर : उच्च न्यायालय अभिभाषक संघ  के द्वारा भारतीय सविंधान के अनुच्छेद 226 व अनुच्छेद 227 पर विस्तृत व्याख्यान हाई कोर्ट के कॉन्फेंस में आयोजित की किया गया। व्याख्यान में न्यायमूर्ति विजय शुक्ला के द्वारा भारतीय संविधान के अनुच्छेदों व समय-समय पर हो रहे संशोधनों पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला गया। मौलिक अधिकार और उसके उपचार के तहत दायर होने वाली याचिका मै किन बातों का समावेश किया जाना चाहिए यह जानना आवश्यक है।

अधिकारों का हनन होने पर पीड़ितों को किस प्रकार से राहत दिलाई जावे व उसकी रूपरेखा क्या हो इस पर विस्तृत अपना उद्बोधन दिया तथा भारतीय संवैधानिक के तहत किस प्रकार याचिकाओं को प्रस्तुत किया जाना चाहिए व पब्लिक इंटरेस्ट लिटिगेशन की याचिका के बारे में भी विस्तृत उद्बोधन दिया गया कार्यक्रम में कनिष्ठ व वरिष्ठ अधिवक्ताओं द्वारा भी भारतीय संविधान व वर्तमान परिस्थितियों के संबंध में सवाल जवाब किए गए जिनका माननीय न्यायमूर्ति  द्वारा विस्तृत समाधनपरक जवाब दिया गया।

कार्यक्रम में संघ के अध्यक्ष सूरज शर्मा, उपाध्यक्ष मनोहर सिंह चौहान, सह सचिव निलेश मनोरे कार्यकारिणी सदस्य अर्पित यादव, सागर मूल्य, शैली खत्री, ज्ञानेश शर्मा के अतिरिक्त वरिष्ठ अधिवक्ता अविनाश शिरपुरकर, कन्हैयालाल यादव, विजय सिंह चौहान केअतिरिक्त हाईकोर्ट के शासकीय अधिवक्तागण विशेष रूप से उपस्थित रहे।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next