एप डाउनलोड करें

Indore : प्रेमी को छोड़ दूसरे युवक से शादी करना युवती को पड़ा महंगा, पूर्व प्रेमी ने अगवा कर किया सामूहिक दुष्‍कर्म, छह आरोपी गिरफ्तार

इंदौर Published by: Pushplata Updated Fri, 26 Jan 2024 01:58 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर। इंदौर में शादीशुदा युवती के साथ सामूहिक दुष्‍कर्म की एक सनसनीखेज सामने आई है। इस घटना में पीड़िता का पूर्व प्रेमी भी शामिल है। शादीशुदा युवती ने इसकी शिकायत थाने में की है। पुलिस ने युवती की शिकायत पर आठ लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। पीड़िता का पूर्व प्रेमी से शादी नहीं करना इतना महंगा पड़ गया कि उसने युवती को दिनदहाड़े अगवा कर लिया। इसके बाद अपने दोस्‍तों के साथ मिलकर उसके साथ दुष्‍कर्म किया। इस मामले में पुलिस ने छह लोगों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार द्वारकापुरी थाना क्षेत्र के 60 फीट रोड की घटना बताई जा रही है। पुलिस ने बुधवार देर रात 23 वर्षीय शादीशुदा युवती की शिकायत पर अंकित कदम सहित उसके सात साथियों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

साथियों के साथ किया अपहरण

थाना प्रभारी के अनुसार घटना करीब छह महीने पुरानी बताई गई है। पीड़िता दोपहर करीब ढाई बजे ससुराल से मां के घर जा रही थी। 60 फीट रोड से आरोपी अंकित साथियों के साथ आया और युवती का अपहरण कर लिया। इसके बाद आईडीए की जर्जर इमारत में उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। पीड़िता ने बताया कि आरोपियों ने उसका अश्लील वीडियो भी बनाया। अंकित ने धमकाया कि शिकायत करने पर वीडियो वायरल कर देगा। पीड़िता की छोटी बहन के साथ भी इसी तरह सामूहिक दुष्कर्म करने की धमकी दी गई।

इन आरोपियों को किया गिरफ्तार

पुलिस के अनुसार सुबह आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। सुबह मुख्य आरोपी अंकित कदम निवासी डाक-तार कॉलोनी, विशाल लंगड़ा चकरानी निवासी 60 फीट रोड, मिथुन राठौर निवासी विदुर नगर, विशाल लाल मुंडिया उर्फ मास उर्फ दीपक धुरंदर निवासी बुद्धनगर, रवि राठौर निवासी ई-सेक्टर सुदामानगर और विशाल पंवार निवासी डाक-तार कॉलोनी को गिरफ्तार किया। दो आरोपी बिल्ला उर्फ रोहित व राधे बंजारा फरार है।

युवती ने किया आत्‍महत्‍या का प्रयास

थाना प्रभारी के अनुसार पीड़िता की अंकित से दोस्ती थी। उसने चार महीने पूर्व दूसरे लड़के से शादी कर ली। उसने पीड़िता को धमकाया था। दिसंबर में पीड़िता ने एसिड पीकर जान देने का प्रयास भी किया था। हालांकि उस वक्त युवती ने पुलिस को बयान में बताया कि पति से विवाद होने के कारण एसिड पी लिया था। इस बात का खुलासा  दुष्‍कर्म की घटना के उजागर होने के बाद हुआ है।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next