एप डाउनलोड करें

INDORE CRIME : अकाउंटेंट अजमेरा ने अपना स्वीट्स संचालक को लगाई 85 लाख की चपत

इंदौर Published by: Paliwalwani Updated Thu, 15 Jul 2021 03:28 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर | ज्यादा विश्वास भी बहुत बड़ी चोट देकर जाता है ये मामला भी कुछ इस प्रकार ही है, अपना स्वीटस के संचालकों को वहां पर काम करने वाले एक अकाउंटेंट ने करीब 85 लाख रूपये की चपत लगा दी. इस काम में उसकी पत्नी और एक मसाला व्यापारी ने भी साथ दिया है. मामले में छत्रीपुरा पुलिस ने केस दर्ज किया है. छत्रीपुरा पुलिस के अनुसार मालगंज में स्थित अपना स्वीटस के संचालक विकास तिवारी की शिकायत पर ग्रेटर ब्रजेश्वरी में रहने वाले विनीत अजमेरा, उसकी पत्नी निकिता अजमेरा और तिलक नगर निवासी निलेश जैन के खिलाफ मामला दर्ज किया है. आरोपियों ने एक अप्रैल 2018 से 31 मार्च 2021 के बीच यह धोखाधडी की है. आरोपी विनीत वहां पर अकाउटेंट था. उसने देनदारों को होने वाला भुगतान खुद के एवं निकिता और निलेश के खातों में ट्रांसफर कर लिए. किसी संचालक को इसका पता नहीं चला. हाल ही में जब दूसरा लाकडाउन खुलने पर देनदारों ने अपना स्वीटस के संचालकों से रूपये का तकादा किया तो पता चला कि विनीत ने यहां से पैसा तो लिया, लेकिन उन्हें नहीं दिया। संचालकों ने उसे बुलाया तो वह आया ही नहीं इसके बाद उसके खिलाफ केस दर्ज कराया गया है. पुलिस ने बताया विनीत ने विकास तिवारी पर बीते साल हमला भी करवाया था. जिसकी रिपोर्ट लसुडिया थाने में मामला दर्ज कराया.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next