एप डाउनलोड करें

इंदौर निगम दरोगा मीणा ने दी धमकी : मीणा के खिलाफ आक्रोश

इंदौर Published by: vishaal purohit-pulakit purohit Updated Mon, 18 May 2020 02:01 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर । भारतीय जनता पार्टी क्षेत्र क्रमांक 3 के नेता एवं समाजसेवी श्री अभिषेक अग्रवाल ने पालीवाल वाणी को बताया कि जब मैं वार्ड 62 में स्वच्छता अभियान के तहत निगम कर्मचारी से मिलकर क्षेत्र में सेवा प्रदान कर रहे थे तभी निगम दरोगा मीणा आया और मेरे साथ गाली गलौज करने लग गया...मैने मीणा से कहा कि तुम मोहल्ले वालों को परेशान क्यों कर रहे हो...क्षेत्र में स्वच्छता अभियान के अंतर्गत काम होने दो...मीणा ने क्रोधित होते मुझे गाली-गलौज कर देख लेने की धमकी दी। इसकी शिकायत जब मैंने निगम कमिश्नर सुश्री प्रतिभा पाल और अपर आयुक्त श्री रजनीश कसेरा से शिकायत की गई फिर मैंने हरसिद्धि जोन 12 नंबर के जेडो से शिकायत की गई, उनकी ओर से जवाब दिया कि मैं दिखाती हूं दिखाता हूं। दरोगा मीणा की शिकायत कलेक्टर श्री मनीष सिंह, विधायक आकाश विजयवर्गीय जी को भी इस बात से अवगत कराकर जानकारी दी गई। दरोगा मीणा से मैंने कहा की स्वच्छता अभियान चल रहा है इतना सुनते ही उसने मुझे तो आते से अमर्यादित शब्दों का प्रयोग करते हुए गाली-गलौज करने लग गया। मैंने उससे से कहा कि में तुम्हारी शिकायत कमिश्नर मैडम से करूंगा...उसके बाद भी गाली-गलौज करते हुए बोला कि में में कमिश्नर और कलेक्टर को कुछ भी नहीं समझता तु क्या चीज है। समाजसेवी श्री अभिषेक अग्रवाल एवं मोहल्ले वासियों ने उच्च अधिकारियों से मांग की है कि दरोगा मीण को सस्पेंड किया जाए वरना आंदोलन करने पर विवश होना पड़ेगा।

● पालीवाल वाणी ब्यूरो-vishaal purohit-pulakit purohit...✍️

? निःशुल्क सेवाएं :  Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें नाम/पता/गांव अथवा/शहर की जानकारी व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news लिखकर भेजें...09977952406-09827052406

● एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...

● नई सोच... नई शुरूआत... पालीवाल वाणी के साथ...

!! कोरोना से डरे नहीं...डटकर मुकाबला कीजिए...जीत हर कदम...देशवासियों की होगी...!!

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next